झुंझुनू. भारतीय मजदूर संघ में भारतीय किसान संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी समारोह का उद्घाटन रविवार को झुंझुनू के केशव विद्यापीठ में किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा, कि देश के लिए संपदा निर्माण करने वाले किसानों और मजदूरों के स्वास्थ्य की हम अधिक चिंता करें तो वे और अधिक संपदा का निर्माण करेंगे.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी ने देश के श्रमिक आंदोलनों को एक सकारात्मक दिशा दी. आंदोलनों और हड़ताल से बाहर निकालकर देश के रचनात्मक विकास में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया. ऐसे में उनके जन्म शताब्दी वर्ष में हमें समाज के हर वर्ग को आर्थिक विकास की प्रक्रिया का हिस्सा बनाना है.
ये पढ़ेंः अभिनेता सोनू मिश्रा से खास बातचीत...फिल्म 'रिजवान' में नजर आएंगे
साल भर में होंगे कई कार्यक्रम
दत्तोपंत ठेंगड़ी को नमन करने के लिए जिले में साल भर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंग. इसमें मजदूरों को उनके अधिकारों के लिए अधिकाधिक जागरूक करना, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित करना, मजदूरों और किसानों के स्वास्थ्य के लिए कैंप आयोजित करना आदि कई कार्यक्रम रखे जाएंगे.