ETV Bharat / state

पुलिस पहरे में निकली दलित दूल्हे की बारात, कुछ ऐसा दिखा नजारा... - rajasthan Hindi News

शिवदासपुरा के चंदलाई गांव में बुधवार को पुलिस पहरे में दलित दूल्हे के बारात की निकासी हुई. इस दौरान (dalit groom wedding procession) चार थानों का पुलिस जाप्ता सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

dalit groom wedding procession in chaksu
पुलिस पहरे में निकली दलित दूल्हे की बारात
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 10:51 PM IST

चाकसू (जयपुर). क्षेत्र के चंदलाई गांव में पुलिस पहरे में दलित दूल्हे की बारात (chaksu latest News) निकाली गई. बारात निकासी के दौरान एसीपी केके अवस्थी समेत 4 थानों का पुलिस जाप्ता और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात रही. पुलिस पहरे दलित दूल्हे की बारात शांतिपूर्ण तरीके से निकलकर दुल्हन के घर पहुंची.

जानकारी के मुताबिक दुल्हन के पिता ने अज्ञात लोगों की ओर से शादी में माहौल खराब करने की आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस पहरे में बारात की निकासी हुई. इस दौरान चंदलाई गांव पुलिस छावनी बना रहा. दरअसल, शिवदासपुरा थाना इलाके के चंदलाई गांव में दलित वर्ग की बेटी की शादी है. यहां ग्राम सांवलिया करेडी गांव से दूल्हा बारात लेकर पहुंचा है. दुल्हन के पिता की ओर से अज्ञात लोगों पर शादी में व्यवधान डालने की आशंका को लेकर प्रशासन से सुरक्षा-व्यवस्था की मांग की गई थी.

पुलिस पहरे में निकली दलित दूल्हे की बारात

पूर्व में हुई घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर (dalit groom wedding procession in chaksu) यहां 4 पुलिस थानों के SHO मय जाब्ते के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स व अधिकारियों को तैनात किया है. पुलिस पहरे में दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर दुल्हन के घर पहुंच कर तोरण मारने की रस्म निभाई. स्थानीय सरपंच अनिरूद्ध सिंह ने भी शादी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सहयोग किया. पुलिस पहरे में शांतिपूर्ण तरीके से शादी की रस्में निभाई गईं.

पढ़ें : बूंदी में पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित दूल्हे की बिंदोरी

चाकसू (जयपुर). क्षेत्र के चंदलाई गांव में पुलिस पहरे में दलित दूल्हे की बारात (chaksu latest News) निकाली गई. बारात निकासी के दौरान एसीपी केके अवस्थी समेत 4 थानों का पुलिस जाप्ता और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात रही. पुलिस पहरे दलित दूल्हे की बारात शांतिपूर्ण तरीके से निकलकर दुल्हन के घर पहुंची.

जानकारी के मुताबिक दुल्हन के पिता ने अज्ञात लोगों की ओर से शादी में माहौल खराब करने की आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस पहरे में बारात की निकासी हुई. इस दौरान चंदलाई गांव पुलिस छावनी बना रहा. दरअसल, शिवदासपुरा थाना इलाके के चंदलाई गांव में दलित वर्ग की बेटी की शादी है. यहां ग्राम सांवलिया करेडी गांव से दूल्हा बारात लेकर पहुंचा है. दुल्हन के पिता की ओर से अज्ञात लोगों पर शादी में व्यवधान डालने की आशंका को लेकर प्रशासन से सुरक्षा-व्यवस्था की मांग की गई थी.

पुलिस पहरे में निकली दलित दूल्हे की बारात

पूर्व में हुई घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर (dalit groom wedding procession in chaksu) यहां 4 पुलिस थानों के SHO मय जाब्ते के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स व अधिकारियों को तैनात किया है. पुलिस पहरे में दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर दुल्हन के घर पहुंच कर तोरण मारने की रस्म निभाई. स्थानीय सरपंच अनिरूद्ध सिंह ने भी शादी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सहयोग किया. पुलिस पहरे में शांतिपूर्ण तरीके से शादी की रस्में निभाई गईं.

पढ़ें : बूंदी में पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित दूल्हे की बिंदोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.