मेष- आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुकसान तकरीबन पक्का है. यह वक़्त इस बात को समझने का है कि गुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको भारी नुकसान की तरफ धकेल सकता है. रोमांस के लिहाज से रोमांचक दिन है. शाम के लिए कोई खास योजना बनाएं और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें. यात्रा करना फायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा. जीवनसाथी के साथ थोड़ा हंसी-मजाक, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे.
- भाग्यशाली दिशा : उत्तर
- भाग्यशाली संख्या : 9
- भाग्यशाली रंग : लाल रंग
वृष- आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. कोई सोचा हुआ काम आज पूरा हो जाएगा. किसी करीबी को आपसे कुछ अपेक्षाएं होगी, आप उन अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. बिजनेस पार्टनर के साथ किए गए कामों से आपको फायदा होगा. साथ ही खुले मन से काम करने पर अच्छे लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे. इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर के लिए दिन बेहतर रहेगा. हनुमान मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करें, आपका दिन ख़ुशी भरा बीतेगा.
- भाग्यशाली दिशा : उत्तर पूर्व
- भाग्यशाली संख्या : 7
- भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग
मिथुन- आज निर्धारित कार्य संम्पन न होने की वजह से निराशा बनी रहेगी. खर्च भी बढ़ेगा. वाहन से सावधान रहे चोट भी लग सकती है. परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण बना रहेगा. आपकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को चौंका देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे कमतर है. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें. पारिवारिक एवं जमीन-जायदाद के मामलों में सावधानी बरतें. नौकरीपेशा जातकों को सहकर्मचारियों का सहयोग मिलेगा. मन विचलित रह सकता है. आरोग्य साधारण रहेगा. खूब परिश्रम के बाद भी आज सफलता कम ही मिलेगी. तनाव दूर होने से कार्यों में गति आएगी.
- भाग्यशाली दिशा : उत्तर
- भाग्यशाली संख्या : 2
- भाग्यशाली रंग : हल्का हरा
पढ़ें- Daily Horoscope 26 September : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल
कर्क- ऐसा करना आगे काफी लाभदायक सिद्ध होगा. आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें. अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएं तो उन्हें नजरअंदाज करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें. समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ, दोनों आपस में खोए हुए कुछ ऐसा मिजाज रहेगा. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे.
- भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
- भाग्यशाली संख्या : 8
- भाग्यशाली रंग : गुलाबी रंग
सिंह- आज अगर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे, तो ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं. आप दूसरों की समस्याओं से विचलित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ काम आज रुक सकते हैं. किसी जरूरी काम पर आज विचार करने का पूरा मौका मिल सकता है. दूसरों को जितना ज्यादा महत्व देंगे, आपको भी उतना ही महत्व मिलेगा. समय का सदुपयोग करें, फायदा जरुर मिलेगा. शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, पारिवारिक रिश्ते मधुर और मजबूत होंगे.
- भाग्यशाली दिशा : पूर्व
- भाग्यशाली संख्या : 9
- भाग्यशाली रंग : भूरा रंग
कन्या- आज आपका रुझान अध्यात्म की ओर रहेगा. आप अपनी जिंदगी में धर्म के महत्व को भी जानना चाहेंगे. इस राह पर चलने से आपको खुशी मिलेगी. आप में समर्पण की अद्भुत भावना आ गयी है. आने वाले समय में आपको अपनी महत्वाकांक्षाएं पूरी करने का मौका भी मिल सकता है. दोस्तों से मिलें. अपने मन की बातें शेयर करें. तनाव भी कम हो जाएगा. मन में लगभग हर चीज को लेकर उत्सुकता रहेगी. आपको परिवार से जुडी कई जिम्मेदारियां निभानी हैं और आप ऐसा बहुत अच्छे से करेंगे. आर्थिक क्षेत्र में परेशानी हो सकती है. व्यवसायिक क्षेत्र में सावधानी बरतें. वैवाहिक जीवन का आनन्द मिलेगा.
- भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
- भाग्यशाली संख्या : 6
- भाग्यशाली रंग : हल्का रंग
तुला- प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी, लेकिन आर्थिक तौर पर फायदेमंद साबित होगी. जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज्यादा मददगार साबित होंगे. नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें. अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है. रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है. आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं. इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएं.
- भाग्यशाली दिशा : पूर्व
- भाग्यशाली संख्या : 2
- भाग्यशाली रंग : मोर नीला
पढ़ें- Daily Love Rashifal: सप्ताह की शुरुआत में इन राशियों को मिलेगा, सोलमेट का साथ
वृश्चिक- आज आपका मन आध्यात्म में अधिक लग सकता है. किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिये जा सकते हैं. काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं. किसी से मदद मांगने में संकोच न करें, सब आपके फेवर में है. पूरी मेहनत से काम करेंगे तो सोचे हुए ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं. अपने से बड़ों का आशीर्वाद लें, आपके सभी काम बनते नजर आयेंगे.
- भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
- भाग्यशाली संख्या : 1
- भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग
धनु- आज लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत हो सकता है. चीज़ों और लोगों को तेजी से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी. आज आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं, इससे बचने के लिए कहीं बाहर जाएं और दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं. आज जिस नए समारोह में आप शिरकत करेंगे, वहां से नयी दोस्ती की शुरुआत होगी. ज्यादा काम करने से बचें और टेंशन कम से कम लें, अच्छा होगा कि आज आप किसी बेकार की बहस में ना पड़ें, धैर्य और नम्रता से काम लें. आपका नजदीकी कोई व्यक्ति आपकी भावनाएं समझेगा और आपकी सहायता भी करेगा.
- भाग्यशाली दिशा : उत्तर
- भाग्यशाली संख्या : 6
- भाग्यशाली रंग : बैंगनी रंग
मकर- आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. किसी पुराने दोस्त से मिलने उसके घर जा सकते हैं. यात्रा करने से बचने की कोशिश करें. आपको थकान और तनाव महसूस हो सकता है. बच्चों के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं. ऐसे लोगों से जुड़ने की कोशिश करें, जिनसे आपको कुछ सीखने को मिले. भगवान के सामने सुबह- शाम घी के दीपक जलाएं, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा. कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे. आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा.
- भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
- भाग्यशाली संख्या : 5
- भाग्यशाली रंग : हल्का हरा
कुंभ- आज आप अपनी जिंदगी को लेकर कुछ तनाव में रहेंगे. तनाव कम करने के लिए आपको अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जाना चाहिए. अगर आज आप किसी सामाजिक समारोह में जा रहे हैं तो वहां आपको बहुत से लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. आज आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे. लेकिन अति उत्साही होने से बचें. दूसरों की सलाह लें. दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आखिरी वक़्त पर टल सकती है.
- भाग्यशाली दिशा : पूर्व
- भाग्यशाली संख्या : 7
- भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग
मीन- अपने ऊंचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें. भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे. रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे. नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है. आप अपने प्रिय द्वारा कही गयी बातों के प्रति काफ़ी सम्वेदनशील होंगे अपने जज़्बात पर क़ाबू रखें और ऐसा कोई ग़ैरज़िम्मेदाराना काम न करें जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है.
- भाग्यशाली दिशा : उत्तर
- भाग्यशाली संख्या : 3
- भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग