मेष- आज का दिन ठीक रहेगा. पुराने मामले हल होंगे. किसी को सलाह न दें. एकांत में रहने का मन करेगा. परिस्थितियों के साथ सामंजस्य बिठाएंगे. संभलकर धन खर्च करें. मासिक बजट प्रभावित हो सकता है. आज संतान को मिली सफलता से खुश रहेंगे. आपकाे नए स्रोत से लाभ हो सकता है. विवादित जगह से दूर रहें. पैतृक संपत्ति को लेकर चल रही समस्या उलझ सकती है. आपको सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा.
- भाग्यशाली दिशा : उत्तर
- भाग्यशाली संख्या : 9
- भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग
वृष- व्यवसाय के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन की समस्याएं खत्म होंगी. सेहत को लेकर सावधान रहें. कुसंगति के कारण परिवार के लोगों के साथ विवाद हो सकता है. धन लाभ होने की संभावना हैं. जमीन जायदाद के मामले सुलझ सकते हैं. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. किसी मित्र के साथ जरूरी काम से यात्रा कर सकते हैं. बच्चों को घुमाने ले जाएंगे. छात्र की समस्या दूर होगी.
- भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
- भाग्यशाली संख्या : 2
- भाग्यशाली रंग : पीला रंग
मिथुन- विद्यार्थियों को लाभ होगा. आज करियर को लेकर चल रही समस्या दूर हो सकती है. संपत्ति विवाद दूर हो सकते हैं. अनजान लोगों से सतर्क रहें. अपनी कारोबारी चिंता से परेशान रहेंगे. सामाजिक कार्यों में हिस्सेदारी निभाएंगे. यात्रा के दौरान परेशानी बढ़ सकती है. आज का दिन युवाओं के लिए अच्छा रहेगा. करियर आगे बढ़ेगा. तनाव की स्थिति दूर हो सकती है. विवाहित खुश रहेंगे.
- भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
- भाग्यशाली संख्या : 9
- भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग
कर्क- नौकरी के प्रयास सफल रहेंगे. पारिवारिक समस्या दूर होगी. नए काम से लाभ होगा. महिला वर्ग को खरीददारी करने का मौका मिल सकता है. मित्रों से अच्छी चर्चा होगी. दफ्तर में सहयोगियों की मदद मिलेगी. आपके व्यवहार में बदलाव होगा. छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में शामिल हो सकते हैं. दंपत्तियों को घूमने जाने का मौका मिलने की संभावना है. किसी से विवाद न करें. गलत बात से नुकसान होने की संभावना है.
- भाग्यशाली दिशा : पूर्व
- भाग्यशाली संख्या : 3
- भाग्यशाली रंग : हल्का नीला
पढ़ें- Daily Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल
सिंह- परिवार के लोगों की व्यवसाय को लेकर मदद मिलेगी. अपनी बचत रकम को खर्च कर सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना है. यात्रा सुखद रहने की संभावना है. अज्ञात बाधा दूर होगी. धार्मिकता की रूझान रहेगा. आपकी संपत्ति में वृद्धि होगी. लोन संबंधी कार्य पूरे कर सकते हैं. युवाओं को जॉब ऑफर मिलने की संभावना है. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. शादीशुदा लोगों को खुशखबरी मिलेगी.
- भाग्यशाली दिशा : उत्तर
- भाग्यशाली संख्या : 8
- भाग्यशाली रंग : हरा रंग
कन्या- आज इन राशि वालों को काफी सावधान रहना होगा. आपकी किसी से झड़प हो सकती है. व्यवसाय में प्रगति होगी. पैतृक कारोबार से लाभ हो सकता है. इंटरनेट का सावधानी से इस्तेमाल करें. आपका मन नए काम में लगेगा, छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी मिल सकती है. संपत्ति विवाद दूर होने की संभावना है. गुप्त बातों का खुलासा न करें. जरूरत पड़ने पर ही किसी की मदद करें. दिखावे की प्रवृत्ति से दूर रहें.
- भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
- भाग्यशाली संख्या : 4
- भाग्यशाली रंग : ग्रे रंग
तुला- अपने लाइफ पार्टनर के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा. आपका दिन अच्छा रहेगा. यात्रा करेंगे. पारिवारिक समस्या दूर होगी. आज आपको नए स्रोत से धन लाभ हो सकता है. फील्ड में काम करने वालों को अच्छे अवसर मिलेंगे. रियल इस्टेट कारोबारियों को सावधान रहना होगा. किसी मामले में मध्यस्थता कर सकते हैं. शेयर मार्केट में धन निवेश कर सकते हैं. आज बुजुर्गों को सेहत को लेकर सावधान रहना होगा.
- भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
- भाग्यशाली संख्या : 3
- भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग
वृश्चिक- अच्छी खबर मिलेगी. व्यवसाय को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे. किसी रिश्तेदार के साथ फोन पर बहस हो सकती है. मूवी देखने जाएंगे. आज जरूरत के सामान खरीद सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन के चांस हैं. वेतन वृद्धि भी हो सकती है. दिनचर्या में बदलाव होगा. आज कोई आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है. विवादों से दूर रहें. देर रात तक जागने से सेहत बिगड़ सकती है.
- भाग्यशाली दिशा : पूर्व
- भाग्यशाली संख्या : 7
- भाग्यशाली रंग : गहरा नीला
पढ़ें- Love Rashifal: सिंगल्स को मिल सकता है नया पार्टनर लव लाइफ में मजबूत होगा रिश्ता
धनु- अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें.आपका दिन अच्छा गुजरेगा. कार्यस्थल पर किसी मित्र से भेंट हो सकती है. विदेश यात्रा संबंधी समस्या दूर होगी. कारोबार में लाभ होगा. आज का दिन युवाओं के लिए अच्छा रहेगा. नौकरी मिल सकती है. अनजान लोगों से सतर्क रहें. किसी लुभावने ऑफर में न आएं. आपको नशा, जुआ जैसे कुव्यसनों से दूर रहना होगा. संतान की समस्याओं को दूर करें. अध्यात्म की ओर रूझान होगा.
- भाग्यशाली दिशा : उत्तर
- भाग्यशाली संख्या : 5
- भाग्यशाली रंग : पीला रंग
मकर- आज का दिन काफी व्यस्तता में बीतेगा. दूसरे शहर जाना पड़ सकता है. ऑफिस में किसी से बहस होने की संभावना है. जिम्मेदारी ज्यादा रहेगी. अफसरों से मुलाकात हो सकती है.सरकारी कार्यों को पूरा करने के लिए चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी को शापिंग कराने के लिए ले जा सकते हैं. आपकाे खुशखबरी मिल सकती है. क्रोध से हानि होगी, कुसंगति से दूर रहें.
- भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
- भाग्यशाली संख्या : 8
- भाग्यशाली रंग : गहरा हरा
कुंभ- करियर आगे बढ़ेगा. बड़ी कंपनी से जॉब के लिए जानकारी मिल सकती है. अनजान लोगों से सतर्क रहें. घूमने जाएंगे. किसी भी तरह के विवाद में शामिल न हों. आपके विचारों में परिवर्तन होगा. अधिक काम से थकान महसूस कर सकते हैं. वाहन सावधानी से चलाएं. नौकरी में पदोन्नति मिलने की संभावना है. कार्यस्थल पर बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. दाम्पत्य जीवन सुखद और मधुर रहेगा.
- भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
- भाग्यशाली संख्या : 6
- भाग्यशाली रंग : नीला रंग
मीन- आपके व्यवहार के चलते परिवार वाले परेशान हो सकते हैं. किसी काम के नहीं होने से मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. डिप्रेशन के मरीज शोरगुल वाली जगहों पर न जाएं. विद्यार्थियों की समस्या का हल निकलेगा. कार्यस्थल पर किसी से बहस हो सकती है. दैनिक कार्यों में रूकावट आ सकती है. मंदिर दर्शन करने के लिए जा सकते हैं. ईश्वर की आराधना में मन लगेगा. धन संबंधी स्थिति सामान्य रहेगा. कारोबार में मंदी हो सकती है.
- भाग्यशाली दिशा : पूर्व
- भाग्यशाली संख्या : 5
- भाग्यशाली रंग : नीला रंग