जयपुर. ऑनलाइन भुगतान करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि साइबर ठग अब आपसे बिना ओटीपी पूछे ही आपके खाते में सेंध लगा सकते हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी जयपुर हिम्मत नगर इलाके में सामने आया है. जहां बिजली का बिल जमा करवाने का प्रयास कर रहे एक शख्स के पास अनजान कॉल आया और उसे शातिर बदमाशों ने 6.13 लाख रुपए की चपत लगा दी.
बजाज नगर थाने के एएसआई नारायण प्रकाश ने बताया कि हिम्मत नगर निवासी 86 वर्षीय बुजुर्ग उमेश चंद शर्मा ने थाने में एक शिकायत दी है. इसमें बताया कि उन्हें बिजली का बिल जमा करवाना था. उनके मोबाइल पर 13 मार्च को एक कॉल आया और खुद को टोल फ्री नंबर का कर्मचारी बताते हुए ऑनलाइन बिल जमा करवाने में आ रही समस्या के बारे में पूछा. इसी दौरान उसने फोन पर किसी अन्य व्यक्ति से बात करने को कहा. इस दौरान बात करने वाले शख्स ने अकाउंट नंबर नहीं पूछा, लेकिन अलग-अलग ट्रांजेक्शन करके खाते से 6.13 लाख रुपए निकाल लिए. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
पढ़ेंः Cyber Fraud In Alwar : पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर, 3 साल में कर चुके हैं 11 करोड़ की ठगी
साइबर ठगी रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौतीः पुलिस और बैंको की ओर से लोगों को साइबर ठगी के संबंध में जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन साइबर ठग एक कदम आगे बढ़कर नए तरीके से वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसे में इन शातिर बदमाशों पर पार पाना फिलहाल पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. इसलिए अतिरिक्त सावधानी रखते हुए ही ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है.
डॉक्टर का नंबर खोज रहे बुजुर्ग के एक लाख रुपए उड़ाए थेः पिछले दिनों मुरलीपुरा इलाके में डॉक्टर का नंबर खोज रहे एक शख्स को निशाना बनाते हुए शातिर बदमाशों ने 99,999 रुपए खाते से निकाल लिए. पुलिस के अनुसार, हरिनारायण मौर्य नाम के एक शख्स ने जस्ट डायल पर फोन कर डॉक्टर का नंबर मांगा तो उनके मोबाइल में एक लिंक आया. जिस पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से चार बार में 99, 999 रुपए निकाल लिए गए.