जयपुर. त्योहारी सीजन में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग सक्रिय है. कस्टम विभाग की टीम में जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को जयपुर से दुबई जा रहे 3 यात्रियों से विदेशी मुद्रा बरामद की (Custom team recovered foreign currency) है. कस्टम विभाग की टीम ने यात्रियों से 22500 रियाल, 7000 डॉलर और 900 दिरहम बरामद किया है. यात्री बिना पूर्व सूचना और दस्तावेज के विदेशी मुद्रा लेकर जा रहे थे.
कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक त्योहारी सीजन में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों की सघनता से चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी वस्तु की तस्करी नहीं की जा सके. कस्टम विभाग की टीम ने शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा के साथ तीन यात्रियों को पकड़ा है.
एयरपोर्ट पर सघनता से चेकिंग के दौरान यात्री संदिग्ध लगे. पूछताछ करने पर यात्री संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाए. यात्रियों के कब्जे से 22500 रियाल, 7000 डॉलर और 900 दिरहम बरामद किए हैं. तीनों यात्री बिना दस्तावेज और बिना सूचना के ही विदेशी मुद्रा को जयपुर से दुबई लेकर जा रहे थे. स्वीकृत मापदंड से अधिक होने से कस्टम विभाग ने विदेशी मुद्रा ले जाने की क्लीयरेंस नहीं दी.
पढ़ें: पाली: लोगों को रकम दोगुनी करने का झांसा देने वाली गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे, विदेशी मुद्रा भी बरामद
अलर्ट मोड में कस्टम टीम : कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए कस्टम विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है. त्योहारी सीजन पर सोना तस्करी की आशंका को देखते हुए पैनी नजर रखी जा रही है.
जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़े जा रहे सोना तस्करी के मामले : बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी के मामले पकड़े जा रहे हैं. पिछले दिनों ड्रग तस्करी का मामला भी सामने आया था. ऐसे में बढ़ती तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कस्टम विभाग की टीम प्रयास कर रही है. यात्रियों के साथ ही उनके सामान की भी गहनता से चेकिंग की जा रही है. त्योहारी सीजन पर तस्कर ज्यादा सक्रिय रहते हैं. ऐसे में कस्टम विभाग की टीम भी अलर्ट मोड पर है.