जयपुर. एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोने की तस्करी करते हुए एक यात्री को पकड़ा है. यात्री से कस्टम विभाग ने 280 ग्राम सोना बरामद किया है. यात्री सोने को फाइल में छुपा कर फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था.
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने मस्कट से आई फ्लाइट के यात्रियों की चेकिंग के दौरान एक यात्री के पास से 280 ग्राम सोना जब्त किया है. आरोपी यात्री का नाम अनिल वर्मा बताया जा रहा है. फिलहाल कस्टम विभाग के अधिकारी यात्री से पूछताछ कर रहे हैं. कस्टम विभाग के अपर आयुक्त डॉ मंसूर अली के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है. यात्री सोने को फाइल में छुपा कर फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. आरोपी यात्री मस्कट से फ्लाइट संख्या डब्लू वाई 275 से आया था. तलाशी के दौरान यात्री के बैग में एक फाइल मिली. अधिकारियों को शक होने पर फाइल को खोल कर देखा तो उसमें 280 ग्राम सोना बरामद हुआ.
जब कस्टम अधिकारियों ने यात्री से सोने के बारे में पूछा तो यात्री स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दे पाया. जिसके चलते उसे हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल कस्टम विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा है. वहीं रविवार को भी जयपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री 15 रुपए कीमत की विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसके पास के तीन देशों के नोट बरामद किए गए थे.