जयपुर. युवक को लिफ्ट देकर उसकी मदद करना एक बाइक सवार को महंगा पड़ गया. युवक ने मौका देखकर उसे धक्का दिया और बाइक लेकर भाग गया. पीड़ित युवक ने बजाज नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है.
बजाज नगर थाने के एसआई अनिल कुमार ने बताया कि सोडाला थाना इलाके के श्याम नगर निवासी मयंक जैन ने थाने में एक युवक के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने उसका नाम विशु गुप्ता बताया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह 20 अगस्त को शाम करीब 5:20 बजे गोपालपुरा पुलिया के नीचे मदर्स कोचिंग सेंटर के पास खड़ा था. तभी एक युवक उसके पास आया और उससे लिफ्ट मांगी और जरूरी काम होने के कारण उसे घर छोड़ने को कहा. उसने उसे बाइक पर बिठाया और रवाना हो गए. सिंसियर आर्किटेक्ट के पास पानी की टंकी के सामने मौका देखकर उसने परिवादी को धक्का देकर गिरा दिया और बाइक लेकर भाग गया. रास्ते में बातचीत के दौरान उसने परिवादी को अपना नाम विशु गुप्ता बताया था.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में नाकाबंदी में दो बदमाश गिरफ्तार, महाराष्ट्र में व्यवसायी को लूट कर हुए थे फरार
फेसबुक पर नाम सर्च कर खंगाली जानकारीः परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसने फेसबुक पर नाम सर्च कर विशु गुप्ता के बारे में जानकारी जुटाई और वहीं से उसके किसी फ्रेंड के नंबर मिले. जिससे बात कर उसने विशु के मोबाइल नंबर लिए हैं. उसने बताया कि विशु सवाई माधोपुर के खंडार का रहने वाला है और एक महीने पहले ही कोचिंग के लिए जयपुर आया है. उसने अपने साथ हुई घटना को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर भी शिकायत दर्ज कार्रवाई थी. एसआई अनिल कुमार का कहना है कि परिवादी की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.