ETV Bharat / state

Jaipur Theft Case : नशे की लत पूरा करने के लिए चुराते थे वाहन, पुलिस ने 4 को पकड़ा - नशे की लत पूरा करने के लिए चुराते थे वाहन

राजधानी जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी के वाहन भी जब्त किए गए हैं. प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये नशे की लत पूरी करने और मौज-मस्ती के लिए वारदातों को अंजाम देते थे.

जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस
जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 9:20 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में दोपहिया और चौपहिया वाहनों की चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए करणी विहार थाना पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस को चोरी के वाहन मिले हैं. जिनमें बाइक और बोलेरो कैंपर भी शामिल है. प्रारंभिक पूछताछ में वाहन चोरी के के आरोप में पकड़े गए बदमाशों ने नशे की लत पूरी करने और मौज-मस्ती के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.

संभावना जताई जा रही है कि इनसे पूछताछ में कुछ और वारदातों का खुलासा हो सकता है. डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि गच्छीपुरा (नागौर) निवासी पवन सिंह राजपूत व सेठूराम, पांच्यावाला निवासी प्रवीण सिंह और बिंदायका निवासी दिलीप सिंह को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी वैशाली नगर आलोक कुमार और थानाधिकारी करणी विहार के नेतृत्व में एक टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस टीम ने पवन सिंह के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है जबकि उसके साथियों के कब्जे से चुराई गई दो अन्य बाइक और एक बोलेरो कैंपर बरामद की गई है.

पढ़ें : Rape Case in Alwar : डॉक्टर को दिखाने गई नाबालिग से दो युवकों ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस : पुलिस ने बताया कि पवन सिंह नशा करने का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदात करता है. वह सुनसान जगहों पर खड़े वाहनों को चुराकर अपने साथियों की मदद से बेच देता है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. इनसे पूछताछ में कई अन्य मामलों से भी पर्दा उठने की संभावना है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में दोपहिया और चौपहिया वाहनों की चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए करणी विहार थाना पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस को चोरी के वाहन मिले हैं. जिनमें बाइक और बोलेरो कैंपर भी शामिल है. प्रारंभिक पूछताछ में वाहन चोरी के के आरोप में पकड़े गए बदमाशों ने नशे की लत पूरी करने और मौज-मस्ती के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.

संभावना जताई जा रही है कि इनसे पूछताछ में कुछ और वारदातों का खुलासा हो सकता है. डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि गच्छीपुरा (नागौर) निवासी पवन सिंह राजपूत व सेठूराम, पांच्यावाला निवासी प्रवीण सिंह और बिंदायका निवासी दिलीप सिंह को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी वैशाली नगर आलोक कुमार और थानाधिकारी करणी विहार के नेतृत्व में एक टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस टीम ने पवन सिंह के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है जबकि उसके साथियों के कब्जे से चुराई गई दो अन्य बाइक और एक बोलेरो कैंपर बरामद की गई है.

पढ़ें : Rape Case in Alwar : डॉक्टर को दिखाने गई नाबालिग से दो युवकों ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस : पुलिस ने बताया कि पवन सिंह नशा करने का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदात करता है. वह सुनसान जगहों पर खड़े वाहनों को चुराकर अपने साथियों की मदद से बेच देता है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. इनसे पूछताछ में कई अन्य मामलों से भी पर्दा उठने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.