जयपुर. सीपीआईएम के प्रदेश प्रवक्ता भंवर सिंह शेखावत ने कहा है कि ये अफवाहें है कि हमारा कोई विधायक किसी एक खेमे में है. शेखावत ने कहा कि सीपीआईएम अपनी विचार धारा के साथ कोई समझौता नहीं करेगी. उनके दोनों विधायक बलवान पूनिया और गिरधारी लाल पार्टी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ही कार्य करेंगे. कोई भी विधायक किसी एक गुट के साथ नही है. उन्होंने बलवान पूनियां के सीएम से मुलाकात करने के सवाल पर कहा कि सीएम गहलोत ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था जिसके बाद वो उनसे मिलने गए थे.
भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि इस दौरान सीएम गहलोत ने समर्थन करने का आग्रह किया उसे बलवान पूनिया ने स्वीकार करते हुए कहा था कि पार्टी जो तय करेगी उसके हिसाब से समर्थन देंगे. वहीं विधायक गिरधारी लाल को लेकर भी उन्होंने साफ कर दिया कि वो भी सचिन पायलट के खेमे में नही हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक ने पढ़े मुख्यमंत्री की तारीफ में कसीदे, कहा- कलयुग के कृष्ण हैं अशोक गहलोत
उन्होंने कहा, सीपीआईएम साम्प्रदायिक ताकतों के साथ काम करने वाली पार्टी का सहयोग नहीं करेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि ये ये दोनों मसले पर पार्टी के अपने है इसमें हम कोई दखल नहीं देंगे साथ ही कहा की पार्टी ने जो जनाधार बनाया वो सराहनीय कार्य है लेकिन सचिन पालयट बीजेपी का समर्थन करने की चर्चाओं में जरा भी सच्चाई है तो सीपीआईएम समर्थन नहीं देगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को खत्म करने में बीजेपी का बड़ा योगदान रहा है इसलिए अगर हमारी पार्टी को किसी को समर्थन देना होगा जो साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वालों की तरफ हमारे विधायक नहीं जाएंगे.