जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि उनके सर्वे में कांग्रेस की सरकार 2023 के चुनाव में बहुमत के साथ फिर से बन रही है, लेकिन सीएम गहलोत का यह दावा बीजेपी को रास नहीं आ रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सीएम गहलोत के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में जिस तरह तुष्टिकरण की राजनीति गहलोत सरकार ने की है, उसके बाद उनका मन जानता है कि सरकार किसकी बन रही है. गहलोत सरकार रिपीट होने की बात मन में सोच रहे हैं. जोशी ने जोधपुर में पाक विस्थापितों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की भी निंदा की.
गहलोत का मन जनता है : सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सर्वे में अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उनका मन जानता है कि प्रदेश में 2023 के चुनाव में किसकी सरकार बन रही है. सरकार ने साढ़े 4 साल तक तुष्टीकरण की राजनीति की. धार्मिक जुलूस पर प्रतिबंध लगाया, झंडा फहराने पर मुकदमा दर्ज किया और एक वर्ग विशेष के लोगों को उन्माद करने पर संरक्षण दिया गया. प्रदेश की जनता इस सरकार की रीति और नीति को समझ रही है.
पढ़ें : पाक विस्थापितों की बस्ती में अतिक्रमण हटाने गए JDA दस्ते पर हमला, जेसीबी चालक जख्मी
जोशी ने कहा कि राजस्थान में ऐसा कभी नहीं हुआ. इस प्रकार से एक के बाद एक निर्णय लिए, जिससे अपराधियों को बचाया गया हो. मालपुरा और करौली की घटना में अपराधियों को गहलोत सरकार ने बचाया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्ग विशेष का चश्मा उतारने का काम करें. जोशी ने कहा कि जो भी घटनाएं पिछले सालों में हुईं, वो सब सरकार के संरक्षण का ही नतीजा है. सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.
राजस्थान में नारी शक्ति असुरक्षित : जोशी ने कहा कि बीजेपी ने हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे लाने का काम किया. पिछली सरकार में पंचायत और नगर निकाय में महिलाओं को रिजर्वेशन देने का काम किया है. आज महिला शक्ति के रूप में राष्ट्रपति पद पर द्रौपदी मुर्मू विराजमान हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता दी. पहली बार देश में बीजेपी सरकार में महिलाओं को सम्मान और सशक्तिकरण देने का काम हुआ है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ठीक इसका उल्टा किया है. गहलोत सरकार में महिलाओं पर अत्याचार और दुराचार के मामले बढ़ रहे हैं. महिलाएं आज घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश बीजेपी ने महिला मोर्चा को जिम्मेदारी है, वो मातृशक्ति के लिए सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगी.
मकान तोड़ना निंदनीय : जोधपुर में पाक विस्थापितों के मकान तोड़ने के मामले में जोशी ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आजादी के वक्त समझौता हुआ था, विस्थापितों को सरकार पूरा संरक्षण देगी. लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार में इन पाक विस्थापितों को संरक्षण तो दूर, इनके घरों को तोड़ा जा रहा है. राजस्थान में ऐसा कभी नहीं हुआ. जोशी ने कहा कि सरकार की सहमति होती है, तब ही प्रशासन करवाई करता है. बिना मुख्यमंत्री की अनुमति के जोधपुर में मकान नहीं तोड़े जा सकते. पहले पाकिस्तान में उनके साथ अत्याचार हुआ, अब यहां पर राज्य सरकार अत्याचार कर रही है. उन्होंने कहा कि नेहरु-लियाकत समझौता में स्पष्ट था कि भारत के विभाजन के बाद कोई अल्पसंख्यक पाकिस्तान रह गया, प्रताड़ित हो रहा है और वो अगर भारत आना चाहता है तो उसे सुविधा सरकार देगी. जोधपुर में पाक विस्थापितों के साथ जो हुआ, उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है.
राहुल गांधी को राजस्थान का किसान ढूंढ रहा है : कर्नाटक में राहुल गांधी की ओर से आरक्षण की बात पर सीपी जोशी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक में आरक्षण की बात कर रहे हैं और राजस्थान में आरक्षण के लिए सैनी समाज को आंदोलन करना पड़ रहा है. सरकार की संवादहीनता के चलते समाज को सड़कों पर उतर हाईवे जाम करना पड़ रहा है. जोशी ने कहा कि राहुल गांधी को राजस्थान का किसान और युवा ढूंढ रहा है. चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कहा था कि 10 दिन में कर्ज माफी होगी और युवाओं को भत्ता मिलेगा. यह भी कहा था कि कर्ज माफी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री हटा दूंगा. अब मुख्यमंत्री खुद कह रहे हैं, तुम कौन होते हो मुझे हटाने वाले. राहुल गांधी की उनकी पार्टी में कोई नहीं सुन रहा तो देश क्या सुनेगा.