जयपुर. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद बिग कैट्स के सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजे गए थे. शुक्रवार को जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से वन विभाग को राहत मिल गई. हालांकि शेर त्रिपुर के सैंपल जांच के लिए दोबारा आईवीआरआई बरेली भेजे जाएंगे. पिछले दिनों शेर त्रिपुर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई थी.
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रहवास कर रहे वन्यजीवों में बिग कैट्स सफेद बाघ, शेरनी तारा, सृष्टि, पैंथर कृष्णा, शेर त्रिपुर के सैंपल आईवीआरआई बरेली दोबारा भेजे गए थे. जिनमें शेर के सैंपल आईवीआरआई बरेली द्वारा वापस कोविड-19 जांच लिए मांगे गए हैं. जबकि अन्य वन्यजीवों की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शेर त्रिपुर के सैंपल वापस आईवीआरआई बरेली भेजे जाएंगे. हालांकि शेर त्रिपुर पूरी तरह से स्वस्थ है और प्रतिदिन रूटीन डाइट ले रहा है.
शेर त्रिपुर के सैंपल वापस आईवीआरआई बरेली द्वारा मंगवाए गए हैं, क्योंकि त्रिपुर का डीएनए डिटेक्ट नहीं हो पा रहा था. ऐसे में फिर से जांच की जाएगी. पिछले दिनों शेर त्रिपुर की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद दोबारा सैंपल भेजे गए, जिनमें 13 बिग केट्स के सैंपल भेजे गए थे. करीब 8 दिन बाद आईवीआरआई बरेली ने दूसरे सैंपल की जांच रिपोर्ट भेजी है. जिनमें 12 बिग केट्स की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. जबकि शेर त्रिपुर की जांच के लिए वापस सैंपल मंगवाए गए हैं.
ये भी पढ़ें - फिल्मी अंदाज में पीछा कर दबोचे बदमाश, बदमाशों ने टक्कर मार की पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त
वन विभाग की ओर से वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है. वन्य जीव चिकित्सक लगातार वन्यजीवों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वन्यजीवों को इम्यूनिटी पावर बढ़ाने की दवाइयां भी दी जा रही है. इसके साथ ही वन्यजीवों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है, ताकि संक्रमण से बचाया जा सके. वन्यजीवों को खाना खिलाने वाले केयर टेकर्स पीपीई किट पहनकर ही अंदर जाते हैं. बार-बार सैनिटाइज किया जाता है. अब शेर त्रिपुर की दोबारा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि शेर पॉजिटिव है या नेगेटिव. वन विभाग के अधिकारियों ने शेर के स्वस्थ होने का दावा किया है.