विराटनगर (जयपुर). मीटिंग में कोविड-19 की दूसरी लहर को रोकने टीकाकरण जनजागरण अभियान, राज्य में बाहर से आने वाले प्रवासियों की होम कोरमटाइन व्यवस्था, मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना,पेयजल,चिकित्सा,विद्युत, मानसून की तैयारी एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया.
कोटपूतली उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा ने सभी लोगों से कोविड गाइडलाइन अनुपालना की बात कही. एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वां ने राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए कानून व्यवस्था बनाने की बात कही साथ ही कहा कि अनावश्यक रूप से बाजारों में घूम कर स्वयं के साथ दूसरों की जिंदगी भी हम खतरे में डाल रहे हैं.अतः गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी अपने घरों में रहे जिससे इस कोरोना की दूसरी लहर के असर को कम किया जा सके.
मीटिंग में राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कोरोना की दूसरी लहर को सावधानी सुरक्षा और सजगता से इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है. सरकार के द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं. मास्क सेनीटाइजर एवं 2 गज की दूरी और सभी लोग अपने घरों में रहकर स्वास्थ्य संबंधित मानकों का पालन करें.जिससे सभी लोग सुरक्षित रहेंगे.
चाकसू में कोरोना संक्रमण, प्रशासन सख्त
चाकसू में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़े का पूरी तरह से पालन नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर चाकसू तहसीलदार अजीत बुन्देला ने शुक्रवार को मय प्रशासनिक टीम कस्बे एवं मुख्य बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान मिनी लॉकडाउन की अवहेलना में खुली मिली जूतियों की 3 दुकानों को सील किया गया है.