ETV Bharat / state

Covid 19 in Rajasthan : कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 से नीचे गिरा, लेकिन तीन लोगों की हुई मौत...

राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 से नीचे आ गया है. सोमवार को केवल 34 मरीज (Covid 19 in Rajasthan) पॉजिटिव मिले, लेकिन तीन लोगों की मौत भी हुई.

Rajasthan Corona Update
कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 से नीचे गिरा....
author img

By

Published : May 8, 2023, 8:42 PM IST

जयपुर. इस सीजन में पहली मर्तबा प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 से नीचे गया है. सोमवार को प्रदेश में सिर्फ 931 लोगों ने ही कोरोना संक्रमण की जांच कराई. इनमें से 34 मरीज पॉजिटिव मिले. हालांकि, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को श्रीगंगानगर, जयपुर और पाली में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई.

राजस्थान में बीते 7 दिनों में कोरोना से संक्रमित 15 लोगों ने दम तोड़ दिया. इसे मद्देनजर रखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए संक्रमण से सुरक्षित रहने का संदेश किया है. सरकार ने 99.18% की रिकवरी रेट की जानकारी सार्वजनिक करते हुए ट्वीट किया कि राज्य में कोरोना से बचाव के लिए हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह मजबूत है. साथ ही कोरोना के संभावित खतरे से बचने के लिए आमजन का सहयोग की आवश्यकता है.

पढ़ें : SII के सीईओ पूनावाला बोले-हल्का है सबवेरिएंट, Covovax टीके के 50 से 60 लाख डोज उपलब्ध

हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को वैश्विक महामारी नहीं माना है, लेकिन फिर भी राज्य सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल पालन करते हुए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने का मैसेज दिया. स्पष्ट है कि सरकार कोरोना संक्रमण के मामले में किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती. कारण साफ है कि भले ही संक्रमित मरीजों का ग्राफ गिरा हो, लेकिन कोरोना से मरने वालों के आंकड़े पर लगाम नहीं लग पा रही है. सोमवार को भी प्रदेश में संक्रमण से 3 लोगों की जान गई. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के अनुसार ये मृतक पहले से किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी ग्रसित थे.

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक 8 मरीज बांसवाड़ा में मिले. इसके अलावा अजमेर में 4, बूंदी में 1, हनुमानगढ़ में 2, जयपुर में 2, नागौर में 1, पाली में 1, प्रतापगढ़ में 5, राजसमंद में 2, सवाई माधोपुर में 2, सिरोही में 1 और उदयपुर में 5 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि बारां, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, चूरु, डूंगरपुर, जालौर और करौली जिला पूरी तरह से संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं, अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 1000 से नीचे पहुंच गई है. प्रदेश में अब 968 एक्टिव केस बचे हैं. इनमें सर्वाधिक जयपुर में 214, जोधपुर में 133 और उदयपुर में 103 एक्टिव केस हैं.

जयपुर. इस सीजन में पहली मर्तबा प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 से नीचे गया है. सोमवार को प्रदेश में सिर्फ 931 लोगों ने ही कोरोना संक्रमण की जांच कराई. इनमें से 34 मरीज पॉजिटिव मिले. हालांकि, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को श्रीगंगानगर, जयपुर और पाली में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई.

राजस्थान में बीते 7 दिनों में कोरोना से संक्रमित 15 लोगों ने दम तोड़ दिया. इसे मद्देनजर रखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए संक्रमण से सुरक्षित रहने का संदेश किया है. सरकार ने 99.18% की रिकवरी रेट की जानकारी सार्वजनिक करते हुए ट्वीट किया कि राज्य में कोरोना से बचाव के लिए हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह मजबूत है. साथ ही कोरोना के संभावित खतरे से बचने के लिए आमजन का सहयोग की आवश्यकता है.

पढ़ें : SII के सीईओ पूनावाला बोले-हल्का है सबवेरिएंट, Covovax टीके के 50 से 60 लाख डोज उपलब्ध

हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को वैश्विक महामारी नहीं माना है, लेकिन फिर भी राज्य सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल पालन करते हुए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने का मैसेज दिया. स्पष्ट है कि सरकार कोरोना संक्रमण के मामले में किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती. कारण साफ है कि भले ही संक्रमित मरीजों का ग्राफ गिरा हो, लेकिन कोरोना से मरने वालों के आंकड़े पर लगाम नहीं लग पा रही है. सोमवार को भी प्रदेश में संक्रमण से 3 लोगों की जान गई. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के अनुसार ये मृतक पहले से किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी ग्रसित थे.

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक 8 मरीज बांसवाड़ा में मिले. इसके अलावा अजमेर में 4, बूंदी में 1, हनुमानगढ़ में 2, जयपुर में 2, नागौर में 1, पाली में 1, प्रतापगढ़ में 5, राजसमंद में 2, सवाई माधोपुर में 2, सिरोही में 1 और उदयपुर में 5 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि बारां, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, चूरु, डूंगरपुर, जालौर और करौली जिला पूरी तरह से संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं, अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 1000 से नीचे पहुंच गई है. प्रदेश में अब 968 एक्टिव केस बचे हैं. इनमें सर्वाधिक जयपुर में 214, जोधपुर में 133 और उदयपुर में 103 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.