चाकसू (जयपुर). जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में रविवार शाम को चचेरे भाई ने पहले अपनी बहन को गोली मार दी. उसके बाद खुद को भी गोली मार ली. चचेरे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है लेकिन हालत काफी क्रिटिकल बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला था. पुलिस मामले की दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
शिवदासपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार शाम को उन्हें मामले की सूचना मिली थी तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. गांव के पास ही सरसों के खेत में चचेरे भाई ने बहन को सिर में गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली. गोली लगने को बाद युवक को तो परिजन अस्पताल में ले गए थे लेकिन लड़की घायल अवस्था में खेत में ही पड़ी हुई थी. जिसको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढे़ं: चित्तौड़गढ़: युवक की हत्या के मामले में पुलिस का खुलासा, नाबालिग पत्नी को किया निरुद्ध
पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़ कर देख रही है. पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्टल और 2 खाली कारतूस बरामद किए हैं. रविवार को दोनों सुबह से ही घर से लापता थे. दोनों की तलाश करते हुए जब परिजन खेतों में पहुंचे तो वहां दोनों गंभीर अवस्था में पड़े हुए थे. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाकर सबूत जुटाए हैं.