जयपुर. जिले के दूदू में ऑपरेशन हाईवे क्लीन के तहत नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से केमिकल लगे 97 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं, जिसके साथ कागज की गड्डियां, नकली नोट बनाने की सामग्री और अन्य सामान भी जब्त किया है.
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सलीम (34),आरिफ (30) और अफसाना (35) शामिल हैं, जिनके पास 500 रुपए के केमिकल लगे 195 नोट बरामद किए गए हैं. बरामद नोटों में 900 कागज की गड्डियां, 450 ब्लैक कलर्ड कटिंग पेपर, भारी मात्रा में चिल्ड्रन नोट की गड्डियां, टिन्चर, केमिकल और कटर बरामद किया गया गया है.
पढ़ें- CORONA को लेकर करौली चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर, आमजन को ऐहतियात बरतने की दी सलाह
दूदू सीआई सुरेश यादव ने बताया कि पुलिस गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है. अंदेशा है कि गिरोह ने काफी लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि इस गिरोह की सूचना जिला साइबर सेल प्रभारी रतनदीप को प्राप्त हुई थी. जिसके बाद विशेष टीम एक माह से इस गैंग की सभी मूवमेंट की निगरानी तथा रैकी का कार्य कर रही थी. फिलहाल पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.