ETV Bharat / state

जयपुर सरस डेयरी प्लांट में भ्रष्टाचार, डेयरी प्लांट में दूध की जगह पानी के टैंकर की सप्लाई - ETV bharat Rajasthan

सरस डेयरी प्लांट में दूध के टैंकरों की जगह पानी के (Saras Dairy Plant Corruption) टैंकर सप्लाई कर भारी भरकम घोटाले का मामला सामने आया है. रविवार को दो टैंकरों में आए पानी में से एक को प्लांट सप्लाई के लिए उपयोग ले लिया गया, लेकिन ड्राइवरों और दूध संकलन समितियों के विवाद के कारण दूसरे पानी के टैंकर की शिकायत हो गई. जिसके बाद जांच में उक्त वाकया उजागर हुआ है.

Corruption in Jaipur Saras Dairy
Corruption in Jaipur Saras Dairy
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 9:22 AM IST

जयपुर. सरस डेयरी प्लांट में भ्रष्टाचार का मामला सामने (Saras Dairy Plant Corruption) आया है. डेयरी प्लांट में दूध की जगह पानी के टैंकर की सप्लाई की जा रही थी. पानी के टैंकरों का भुगतान दूध की कीमत पर हो रही थी. रविवार को सरस डेयरी में दो टैंकरों का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ. कैथून और दौसा से आए इन दूध के टैंकरों से पानी निकलने का मामला सामने आया. इसके बाद डेयरी प्रबंधन ने दौसा के टैंकर को जयपुर सरस डेयरी प्लांट के अंदर रोक कर चेक किया. जांच में पाया गया कि (water found in milk tanker) टैंकर में दूध की जगह पानी भरा हुआ था, जिसके बाद जयपुर सरस डेयरी के अधिकारियों में हड़कंप (Jaipur Saras Dairy Management) मच गया.

जानकारी के मुताबिक जयपुर सरस डेयरी के दूध के टैंकरों में पानी सप्लाई की शिकायत मिल रही थी. डेयरी ड्राइवरों और दूध संकलन समितियों की आपसी विवाद के कारण मामले की शिकायत की गई. सरस डेयरी प्रबंधन को दूध की जगह पानी सप्लाई होने की शिकायत मिली तो दो दूध सप्लाई के संदिग्ध टैंकरों को रोककर जांच की (Corruption in Jaipur Saras Dairy) गई. कैथून और दौसा से आए दूध टैंकरों को चेक करने पर दूध की जगह पानी निकला. रविवार को अवकाश होने के कारण अधिकारियों की छुट्टी थी. दूध के टैंकर में पानी होने की जानकारी मिलने पर रविवार को अवकाश के दिन डेयरी के उप प्रबंधक राजीव जैन, उप प्रबंधक एमएस चौहान, सरस दूध प्लांट प्रबंधक महेश गुरनानी सहित कई अधिकारी प्लांट पर पहुंचे.

जयपुर सरस डेयरी प्लांट में भ्रष्टाचार

इसे भी पढ़ें - जयपुर वासियों को अब सरस बूथ पर मिलने लगा बकरी का दूध

दूध के इस घोटाले की जांच राजस्थान कोऑपरेटिव डेहरी फेडरेशन और सरस डेयरी प्रबंधन की ओर से शुरू कर दी गई है. फिलहाल इस पूरे मामले पर सरस डेयरी प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है. डेयरी के उप प्रबंधक राजीव जैन ने बताया कि दूध की जगह पानी सप्लाई की शिकायत प्राप्त हुई है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जा रही है. जयपुर सरस डेयरी के प्रवक्ता अनिल गौड़ ने बताया कि दो टैंकरों में अमानक दूध मिला है. एक टैंकर का दूध खाली करवा दिया गया है. दोनों टैंकरों में पानी होने की शिकायत पर जांच की करवाई की जा रही है.

जयपुर. सरस डेयरी प्लांट में भ्रष्टाचार का मामला सामने (Saras Dairy Plant Corruption) आया है. डेयरी प्लांट में दूध की जगह पानी के टैंकर की सप्लाई की जा रही थी. पानी के टैंकरों का भुगतान दूध की कीमत पर हो रही थी. रविवार को सरस डेयरी में दो टैंकरों का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ. कैथून और दौसा से आए इन दूध के टैंकरों से पानी निकलने का मामला सामने आया. इसके बाद डेयरी प्रबंधन ने दौसा के टैंकर को जयपुर सरस डेयरी प्लांट के अंदर रोक कर चेक किया. जांच में पाया गया कि (water found in milk tanker) टैंकर में दूध की जगह पानी भरा हुआ था, जिसके बाद जयपुर सरस डेयरी के अधिकारियों में हड़कंप (Jaipur Saras Dairy Management) मच गया.

जानकारी के मुताबिक जयपुर सरस डेयरी के दूध के टैंकरों में पानी सप्लाई की शिकायत मिल रही थी. डेयरी ड्राइवरों और दूध संकलन समितियों की आपसी विवाद के कारण मामले की शिकायत की गई. सरस डेयरी प्रबंधन को दूध की जगह पानी सप्लाई होने की शिकायत मिली तो दो दूध सप्लाई के संदिग्ध टैंकरों को रोककर जांच की (Corruption in Jaipur Saras Dairy) गई. कैथून और दौसा से आए दूध टैंकरों को चेक करने पर दूध की जगह पानी निकला. रविवार को अवकाश होने के कारण अधिकारियों की छुट्टी थी. दूध के टैंकर में पानी होने की जानकारी मिलने पर रविवार को अवकाश के दिन डेयरी के उप प्रबंधक राजीव जैन, उप प्रबंधक एमएस चौहान, सरस दूध प्लांट प्रबंधक महेश गुरनानी सहित कई अधिकारी प्लांट पर पहुंचे.

जयपुर सरस डेयरी प्लांट में भ्रष्टाचार

इसे भी पढ़ें - जयपुर वासियों को अब सरस बूथ पर मिलने लगा बकरी का दूध

दूध के इस घोटाले की जांच राजस्थान कोऑपरेटिव डेहरी फेडरेशन और सरस डेयरी प्रबंधन की ओर से शुरू कर दी गई है. फिलहाल इस पूरे मामले पर सरस डेयरी प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है. डेयरी के उप प्रबंधक राजीव जैन ने बताया कि दूध की जगह पानी सप्लाई की शिकायत प्राप्त हुई है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जा रही है. जयपुर सरस डेयरी के प्रवक्ता अनिल गौड़ ने बताया कि दो टैंकरों में अमानक दूध मिला है. एक टैंकर का दूध खाली करवा दिया गया है. दोनों टैंकरों में पानी होने की शिकायत पर जांच की करवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.