जयपुर. प्रदेश में कोरोना के पैर सिमटते जा रहे हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 3319 सैंपल लिए गए, जिनमें से 39 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, लेकिन इन सब के बीच गनीमत यह है कि बीते दो दिन में कोरोना संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी अब 500 से कम हो गई है.
कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब लगातार घटता जा रहा है. रविवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला. सर्वाधिक 12 पॉजिटिव मरीज बांसवाड़ा में मिले हैं. इसके अलावा अजमेर में 3, भरतपुर में 2, जयपुर में 3, झालावाड़ में 1, नागौर में 6, पाली में 4, सीकर में 1 और उदयपुर में 8 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जबकि प्रदेश में 72 संक्रमित मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 50 नए पॉजिटिव मरीज, 4 की मौत
वहीं, एक्टिव केस की अगर बात करें तो अब प्रदेश में 488 एक्टिव केस बचे हैं. इनमें सर्वाधिक जोधपुर में 120 मरीज हैं. इसके अलावा जयपुर में 116, अजमेर में 22, अलवर में 2, बांसवाड़ा में 25, भरतपुर में 12, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 8, बूंदी में 2, चूरू में 1, दौसा में 10, धौलपुर में 6, श्रीगंगानगर में 2, हनुमानगढ़ में 4, जैसलमेर में 10, झालावाड़ में 2, नागौर में 36, पाली में 29, प्रतापगढ़ में 14, राजसमंद में 2, सवाई माधोपुर में 4, सीकर में 10, सिरोही में 1, टोंक में 2 और उदयपुर में 46 एक्टिव केस है.
गनीमत यह है कि बीते 2 दिन से प्रदेश में कोरोना संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई, जबकि बारां, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जालौर, झुंझुनू, करौली, कोटा कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं. यहां कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज नहीं है, हालांकि चिकित्सा विभाग ने ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें एहतियात बरतने की हिदायत दी है.