झोटवाड़ा (जयपुर). घरेलू पेयजल कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को अब जलदाय विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब सभी तरह के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. जलदाय विभाग ने इसकी तैयारियां भी कर ली हैं.
बता दें नए कनेक्शन के अलावा रोड कट समेत कई अनुमति अब ऑनलाइन मिल सकेगी. उपभोक्ता को दस्तावेज विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने होंगे. जलदाय विभाग दस्तावेज पूर्ण होने का प्रमाण पत्र देगा और कनेक्शन जारी करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
झोटवाड़ा जलदाय विभाग एईएन किशन लाल सैनी ने बताया कोरोना महामारी को देखते हुए जलदाय विभाग की ओर से उपभोक्ताओं की सुविधा जनक के लिए पानी के नए कनेक्शन ऑनलाइन किए जा सकेंगे. इसके लिए उपभोक्ताओं को जलदाय विभाग आने की आवश्यकता नहीं होगी. वे अपने नजदीकी ई-मित्र संचालक के पास जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः जलदाय विभाग में तबादले की बाढ़, 3 अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं, 11 अधीक्षण और 50 अधीक्षण अभियंताओं के ट्रांसफर
उन्होंने कहा कि सभी दस्तावेजों की जांच के बाद जलदाय विभाग की ओर से 7 दिन के भीतर उपभोक्ता को नया कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा. वहीं सब कुछ ठीक रहा तो अधिकारियों की ओर से पोर्टल को विभाग के सर्वर से जोड़ दिया जाएगा. फिर उपभोक्ता पेयजल समेत किसी भी तरह के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.