ETV Bharat / state

झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड निर्माण में करीब 600 दुकानें बनीं रोड़ा, गोकुलपुरा और प्रताप डेयरी योजना में नई दुकान मांग रहे व्यापारी - जयुपर जेडीए

झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड के काम अभी भी धीमी गति से चल रहा है. इसकी मुख्य वजह यहां की 600 दुकानें हैं, जिन्हें हटाने में जेडीए अधिकारी को परेशानी आ रही है. वहीं दूसरी ओर कारोबारियों के सामने भी संकट खड़ा हो गया है.

Jhotwara elevated road, Jaipur news
झोटवाड़ा एलिवेटेड को लेकर नई दुकान की मांग
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 5:39 PM IST

जयपुर. झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड के निर्माण में यहां मौजूद करीब 600 दुकानें रोड़ा बनी हुई हैं. जिन्हें हटाने में जेडीए अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. जेडीए इन व्यापारियों को लॉटरी के जरिए खाली भूखंड भी आवंटित कर रहा है लेकिन व्यापारी गोकुलपुरा और प्रताप डेयरी योजना में नई दुकानों के आवंटन पर अड़े हैं.

झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड को लेकर नई दुकान की मांग

झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड के काम को गति देने के सभी प्रयास विफल हो रहे हैं. करीब 2.2 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड रोड का अभी महज 45 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है. एलिवेटेड रोड के काम के बीच सबसे बड़ा रोड़ा यहां मौजूद करीब 600 दुकानें हैं. हालांकि, जेडीए इन दुकानों के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है लेकिन व्यापारी भूखंड की लोकेशन गोकुलपुरा या प्रताप डेयरी योजना में चाहते हैं.

यह भी पढ़ें. JDC का दावा : सोडाला और झोटवाड़ा एलिवेटेड का काम निर्धारित समय पर किया जाएगा पूरा

इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड के निर्माण में पहले लॉकडाउन फिर अनलॉक में लेबर की कमी के बाद अब यहां प्रॉपर वर्क हो रहा है. साथ ही फौजी कच्ची बस्ती को शिफ्ट किया जा चुका है. जिससे युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. इसी तरह कालवाड़ रोड पर व्यापारियों से बातचीत की जा रही हैं. उनका जल्दी ही पुनर्वास कर यहां पर भी काम को गति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यहां से सभी दुकानदारों का पुनर्वास किया जाना है. जिसके लिए एक फेयर पॉलिसी बनाई गई है. हालांकि, झोटवाड़ा में चार व्यापार मंडल सक्रिय होने के चलते सभी को सहमत करना भी बड़ी चुनौती है.

यह भी पढ़ें. बड़ी कार्रवाई : जयपुर एयरपोर्ट पर तीन तस्कर गिरफ्तार, 36 लाख रुपये का सोना जब्त

बता दें कि निर्माणाधीन पुलिया की वजह से पानीपेच तिराहे से लेकर चौमूं पुलिया और झोटवाड़ा सर्किल से होते हुए 200 फीट पुलिया तक रोजाना भारी ट्रैफिक जाम रहता है. जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

जयपुर. झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड के निर्माण में यहां मौजूद करीब 600 दुकानें रोड़ा बनी हुई हैं. जिन्हें हटाने में जेडीए अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. जेडीए इन व्यापारियों को लॉटरी के जरिए खाली भूखंड भी आवंटित कर रहा है लेकिन व्यापारी गोकुलपुरा और प्रताप डेयरी योजना में नई दुकानों के आवंटन पर अड़े हैं.

झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड को लेकर नई दुकान की मांग

झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड के काम को गति देने के सभी प्रयास विफल हो रहे हैं. करीब 2.2 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड रोड का अभी महज 45 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है. एलिवेटेड रोड के काम के बीच सबसे बड़ा रोड़ा यहां मौजूद करीब 600 दुकानें हैं. हालांकि, जेडीए इन दुकानों के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है लेकिन व्यापारी भूखंड की लोकेशन गोकुलपुरा या प्रताप डेयरी योजना में चाहते हैं.

यह भी पढ़ें. JDC का दावा : सोडाला और झोटवाड़ा एलिवेटेड का काम निर्धारित समय पर किया जाएगा पूरा

इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड के निर्माण में पहले लॉकडाउन फिर अनलॉक में लेबर की कमी के बाद अब यहां प्रॉपर वर्क हो रहा है. साथ ही फौजी कच्ची बस्ती को शिफ्ट किया जा चुका है. जिससे युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. इसी तरह कालवाड़ रोड पर व्यापारियों से बातचीत की जा रही हैं. उनका जल्दी ही पुनर्वास कर यहां पर भी काम को गति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यहां से सभी दुकानदारों का पुनर्वास किया जाना है. जिसके लिए एक फेयर पॉलिसी बनाई गई है. हालांकि, झोटवाड़ा में चार व्यापार मंडल सक्रिय होने के चलते सभी को सहमत करना भी बड़ी चुनौती है.

यह भी पढ़ें. बड़ी कार्रवाई : जयपुर एयरपोर्ट पर तीन तस्कर गिरफ्तार, 36 लाख रुपये का सोना जब्त

बता दें कि निर्माणाधीन पुलिया की वजह से पानीपेच तिराहे से लेकर चौमूं पुलिया और झोटवाड़ा सर्किल से होते हुए 200 फीट पुलिया तक रोजाना भारी ट्रैफिक जाम रहता है. जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.