ETV Bharat / state

Constitution Park in Jaipur : आज से आमजन के लिए खुलेंगे राजभवन के द्वार, देख सकेंगे संविधान पार्क

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 8:30 AM IST

राजभवन में बने संविधान पार्क को आमजन आज से देख (Constitution Park in Jaipur) सकेंगे. सप्ताह में दो दिन शुक्रवार, शनिवार को ये विजिटर्स के लिए खुला रहेगा. इसके लिए लोगों को पहले ही ऑनलाइन विजिटर बुकिंग साइट से रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

Constitution Park
Constitution Park

जयपुर. देश का पहला संविधान पार्क आमजन के लिए शुक्रवार से खुल जाएगा. राजभवन में बने संविधान पार्क को देखने के लिए निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर, ऑनलाइन विजिटर बुकिंग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. 3 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान पार्क का उद्घाटन किया था. हालांकि उस समय तत्काल इस संविधान पार्क को आम जन के लिए नहीं खोला गया था. अब इसके लिए ऑनलाइन विजिटर बुकिंग प्रणाली तैयार की गई है.

ये है प्रक्रिया : सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से तैयार की गई इस बुकिंग प्रणाली में विजिटर्स को अपना नाम, आधार नंबर, फोटो, मोबाइल नम्बर आदि जानकारी अपलोड कर संविधान उद्यान भ्रमण स्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. एकल दर्शकों के अलावा स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय सहित संस्थानिक समूह भी संविधान उद्यान को देखने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे. ऑनलाइन पंजीकरण www.rajbhawan.rajasthan.gov.in/content/rajbhawan/en/constitution-park-raj-bhawan.html पर जाकर करवाया जा सकता है.

पढ़ें. Dhankhar at Samvidhan Park: कला कृतियों पर मोहे उप राष्ट्रपति, घोड़े 'चेतक' संग खिंचवाई तस्वीर

राज्यपाल ने किया लोकार्पण : राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को राजभवन में संविधान पार्क आने वाले विजिटर्स के लिए ऑनलाइन विजिटर बुकिंग प्रणाली का लोकार्पण किया था. इसके साथ ही, राजभवन में निर्मित संविधान उद्यान को देखने के लिए राजभवन की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से अग्रिम बुकिंग करवा सकते हैं. पार्क को देखने के लिए सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और शनिवार निर्धारित किया गया है.

संविधान विभिन्न कला-रूपों में संजोया गया : राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि संविधान पार्क में संविधान निर्माण और इसके लागू होने की ऐतिहासिक यात्रा को विभिन्न कला-रूपों में संजोया गया है. संविधान पार्क हमारे मूल लिखित संविधान पर उकेरी प्राचीन भारतीय संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियों का मूर्त रूप है. आमजन के लिए खुलने से संविधान से अधिकाधिक लोग प्रत्यक्ष जुड़ सकेंगे. राज्यपाल ने कहा कि कि कोई भी निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करते हुए ऑनलाइन विजिटर बुकिंग प्रणाली के माध्यम से पंजीकरण करा सकता है और संविधान पार्क देखने के लिए आ सकता है. उन्होंने कहा कि संविधान पार्क देखने से विद्यार्थियों और आमजन को संविधान में निहित आदर्शों, मूल्यों और इसकी मूल भावना को जानने-समझने का अवसर मिल सकेगा.

जयपुर. देश का पहला संविधान पार्क आमजन के लिए शुक्रवार से खुल जाएगा. राजभवन में बने संविधान पार्क को देखने के लिए निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर, ऑनलाइन विजिटर बुकिंग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. 3 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान पार्क का उद्घाटन किया था. हालांकि उस समय तत्काल इस संविधान पार्क को आम जन के लिए नहीं खोला गया था. अब इसके लिए ऑनलाइन विजिटर बुकिंग प्रणाली तैयार की गई है.

ये है प्रक्रिया : सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से तैयार की गई इस बुकिंग प्रणाली में विजिटर्स को अपना नाम, आधार नंबर, फोटो, मोबाइल नम्बर आदि जानकारी अपलोड कर संविधान उद्यान भ्रमण स्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. एकल दर्शकों के अलावा स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय सहित संस्थानिक समूह भी संविधान उद्यान को देखने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे. ऑनलाइन पंजीकरण www.rajbhawan.rajasthan.gov.in/content/rajbhawan/en/constitution-park-raj-bhawan.html पर जाकर करवाया जा सकता है.

पढ़ें. Dhankhar at Samvidhan Park: कला कृतियों पर मोहे उप राष्ट्रपति, घोड़े 'चेतक' संग खिंचवाई तस्वीर

राज्यपाल ने किया लोकार्पण : राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को राजभवन में संविधान पार्क आने वाले विजिटर्स के लिए ऑनलाइन विजिटर बुकिंग प्रणाली का लोकार्पण किया था. इसके साथ ही, राजभवन में निर्मित संविधान उद्यान को देखने के लिए राजभवन की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से अग्रिम बुकिंग करवा सकते हैं. पार्क को देखने के लिए सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और शनिवार निर्धारित किया गया है.

संविधान विभिन्न कला-रूपों में संजोया गया : राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि संविधान पार्क में संविधान निर्माण और इसके लागू होने की ऐतिहासिक यात्रा को विभिन्न कला-रूपों में संजोया गया है. संविधान पार्क हमारे मूल लिखित संविधान पर उकेरी प्राचीन भारतीय संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियों का मूर्त रूप है. आमजन के लिए खुलने से संविधान से अधिकाधिक लोग प्रत्यक्ष जुड़ सकेंगे. राज्यपाल ने कहा कि कि कोई भी निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करते हुए ऑनलाइन विजिटर बुकिंग प्रणाली के माध्यम से पंजीकरण करा सकता है और संविधान पार्क देखने के लिए आ सकता है. उन्होंने कहा कि संविधान पार्क देखने से विद्यार्थियों और आमजन को संविधान में निहित आदर्शों, मूल्यों और इसकी मूल भावना को जानने-समझने का अवसर मिल सकेगा.

Last Updated : Jan 20, 2023, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.