जयपुर. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के 14वीं बटालियन आरएसी जयपुर में कॉन्स्टेबल सामान्य ड्यूटी के (constable recruitment exam 2021) वर्गवार 34 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. परीक्षा के लिए गठित बोर्ड की ओर से कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के अगले चरण के लिए चयन किए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है.
कमांडेंट 14वीं बटालियन आरएसी जयपुर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यार्थियों को (constable recruitment exam 2021 PET Result) 21 नवंबर प्रातः 10 बजे भरतपुर में थाना पहाड़ी स्थित 14वीं बटालियन आरएसी कार्यालय में पहुंचना होगा. यहां इनके स्वास्थ्य जांच के साथ दस्तावेजों एवं शपथ पत्रों की जांच की जाएगी. कमांडेंट ने बताया कि चयनित किए गए अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट http://www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड करने के साथ ही उनके कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है.
पढ़ें. कांस्टेबल भर्ती 2021: शारीरिक दक्षता-मापतौल परीक्षा का परिणाम जारी, चयन सूची में 53 अभ्यर्थी
इन दस्तावेजों को लाना अनिवार्य : कमांडेंट सिंह ने बताया कि चयन सूची में शामिल किए गए सभी अभ्यर्थी नियत तारीख और स्थान पर स्वास्थ्य परीक्षण, दस्तावेज-चरित्र सत्यापन के लिए समस्त मूल दस्तावेज व इन दस्तावेजों की स्वप्रमाणित 2-2 छाया प्रति के साथ दहेज नहीं लेने संबंधी शपथ पत्र के साथ उपस्थित होंगे. साथ ही 1 जून, 2002 के बाद 2 से अधिक जीवित संतान नहीं होने संबंधी, एक से अधिक जीवित पति या पत्नी नहीं होने संबंधी, आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होने या सजायाफ्ता नहीं होने के संबंधी, धूम्रपान तंबाकू सेवन नहीं करने संबंधित शपथ पत्र तथा नवीनतम 10 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो सहित उपस्थित होंगे.