ETV Bharat / state

सूरत कोर्ट से राहुल गांधी को दोषी करार देने के मामले में सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, राजभवन का करेगी घेराव

राहुल गांधी को सूरत कोर्ट की ओर से दोषी जिए जाने के मामले में कांग्रेस आज सड़कों पर (Congress set to stage protest at jaipur) उतरेगी. साथ ही 2 बजे राजभवन घेराव करेगी.

Congress set to stage protest at jaipur
Congress set to stage protest at jaipur
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 9:14 AM IST

जयपुर. कांग्रेस सासंद राहुल गांधी को गुजरात की सूरत कोर्ट ने 2019 में दर्ज मोदी सरनेम वाले मानहानि के केस में दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. हालांकि, बाद में राहुल गांधी को कोर्ट से जमानत मिल गई. अभी एक महीना सजा पर रोक रहेगी. वहीं, अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी समर्थन में सड़कों पर उतरती दिखाई देगी, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है.

दरअसल, कांग्रेस पार्टी लगातार देश में राहुल गांधी के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार की ओर से संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के आरोप लगाती रही है. अब सूरत कोर्ट की ओर से राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने के बाद कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया है. 2 बजे राजभवन घेराव कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहेंगे और इस विरोध प्रदर्शन के लिए मंत्रियों, विधायकों और कांग्रेस नेताओं को बुलाया गया है.

पढ़ें : congress protest: राहुल की सजा के खिलाफ कांग्रेस आज निकालेगी विजय चौक तक मार्च

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के समय भी कांग्रेस ने किए थे विरोध प्रदर्शन: बता दें कि साल 2022 में भी जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था, उस समय भी राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से बड़े आंदोलन किए गए थे. यहां तक की राजस्थान से सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली भी पहुंचे थे और गिरफ्तारियां दी थी. संभव है कि कांग्रेस अगले 30 दिन तक राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में यह धरना प्रदर्शन और घेराव किए करेगी.

जयपुर. कांग्रेस सासंद राहुल गांधी को गुजरात की सूरत कोर्ट ने 2019 में दर्ज मोदी सरनेम वाले मानहानि के केस में दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. हालांकि, बाद में राहुल गांधी को कोर्ट से जमानत मिल गई. अभी एक महीना सजा पर रोक रहेगी. वहीं, अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी समर्थन में सड़कों पर उतरती दिखाई देगी, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है.

दरअसल, कांग्रेस पार्टी लगातार देश में राहुल गांधी के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार की ओर से संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के आरोप लगाती रही है. अब सूरत कोर्ट की ओर से राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने के बाद कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया है. 2 बजे राजभवन घेराव कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहेंगे और इस विरोध प्रदर्शन के लिए मंत्रियों, विधायकों और कांग्रेस नेताओं को बुलाया गया है.

पढ़ें : congress protest: राहुल की सजा के खिलाफ कांग्रेस आज निकालेगी विजय चौक तक मार्च

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के समय भी कांग्रेस ने किए थे विरोध प्रदर्शन: बता दें कि साल 2022 में भी जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था, उस समय भी राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से बड़े आंदोलन किए गए थे. यहां तक की राजस्थान से सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली भी पहुंचे थे और गिरफ्तारियां दी थी. संभव है कि कांग्रेस अगले 30 दिन तक राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में यह धरना प्रदर्शन और घेराव किए करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.