ETV Bharat / state

कोरोना से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर जुटाएंगे जानकारी : डोटासरा

कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए गहलोत सरकार अब डोर टू डोर अभियान चलाने जा रही है. जिन परिवारों में कोरोना से मौत (death from corona) हुई है या फिर किसी की नौकरी गई है ऐसे लोगों की जानकारी कांग्रेस कार्यकर्ता जुटाएंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Congress state president Govind Singh Dotasara) ने इसकी जानकारी दी है.

Congress state president Dotasara, Congress workers, help families who affected Corona
कोरोना से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर जुटाएंगे जानकारी
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 2:07 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट के विकट दौर से प्रभावित हुए लोगों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे करेंगे. कोरोना से किसी घर में हुई मौत या नौकरी जाने की स्थित में मदद की जाएगी. कई परिवार ऐसे भी हैं जिनके पास राशन की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. ऐसे परिवारों को भी घर-घर सर्वे के दौरान चिह्नित कर उनकी मदद की जाएगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Congress state president Govind Singh Dotasara) ने गुरूवार को मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी है.

कोरोना से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर जुटाएंगे जानकारी

डोटासरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेता और कार्यकर्ता कोरोना से प्रभावित लोगों का घर-घर जाकर सर्वे करेंगे. कार्यकर्ता ऐसे लोगों का सर्वे करेंगे जैसे किसी घर में कोरोना से किसी की मौत हो गई हो, किसी की नौकरी चली गई हो या फिर किसी परिवार के पास दो वक्त के भोजन की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.

ये भी पढ़ें: जब पायलट गुट पर उठने लगे सौदेबाजी के सवाल तो शेखावत ने दिया जवाब, कहा- ये स्वाभिमान की लड़ाई है

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता ऐसे परिवारों के घर-घर जाकर जानकारी जुटाएंगे और जरूरतमंद परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है. इसके साथ ही उनकी पढ़ाई के लिए भी 2500 रुपए देने की घोषणा की गई है. विधवाओं को हर महीने 1500 रुपए देने की घोषणा भी की गई है.

जयपुर. कोरोना संकट के विकट दौर से प्रभावित हुए लोगों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे करेंगे. कोरोना से किसी घर में हुई मौत या नौकरी जाने की स्थित में मदद की जाएगी. कई परिवार ऐसे भी हैं जिनके पास राशन की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. ऐसे परिवारों को भी घर-घर सर्वे के दौरान चिह्नित कर उनकी मदद की जाएगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Congress state president Govind Singh Dotasara) ने गुरूवार को मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी है.

कोरोना से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर जुटाएंगे जानकारी

डोटासरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेता और कार्यकर्ता कोरोना से प्रभावित लोगों का घर-घर जाकर सर्वे करेंगे. कार्यकर्ता ऐसे लोगों का सर्वे करेंगे जैसे किसी घर में कोरोना से किसी की मौत हो गई हो, किसी की नौकरी चली गई हो या फिर किसी परिवार के पास दो वक्त के भोजन की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.

ये भी पढ़ें: जब पायलट गुट पर उठने लगे सौदेबाजी के सवाल तो शेखावत ने दिया जवाब, कहा- ये स्वाभिमान की लड़ाई है

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता ऐसे परिवारों के घर-घर जाकर जानकारी जुटाएंगे और जरूरतमंद परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है. इसके साथ ही उनकी पढ़ाई के लिए भी 2500 रुपए देने की घोषणा की गई है. विधवाओं को हर महीने 1500 रुपए देने की घोषणा भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.