जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कांग्रेस की योजनाओं को बंद न करने की मांगी गई गारंटी को स्वीकार कर लिया. इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि राजस्थान के जादूगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक जाल फेंका था, प्रधानमंत्री ने आव देखा न ताव और वो उस जाल में फंस गए. अब गहलोत सरकार की योजनाओं को भाजपा सरकार बनने पर भी बंद नहीं किया जाएगा. पीएम के दौरों को लेकर भी उन्होंने कहा कि अगर पीएम को इसी तरह बार-बार राजस्थान आना है तो फिर वह राजस्थान में ही कोई किराए का मकान ले लें. अगर इसके लिए उन्हें पैसा चाहिए तो कांग्रेस पार्टी देने को तैयार है.
भ्रष्टाचार पर पीएम को नहीं बोलना चाहिए : पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सर्टिफिकेट दे दिया कि राजस्थान में गहलोत सरकार की योजनाएं अच्छी हैं, जिन्हें वह बंद नहीं करेंगे तो फिर जनता वोट बीजेपी को नहीं कांग्रेस को ही देगी. इससे पहले भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास ने सर्टिफिकेट दिया था कि गहलोत सरकार की योजनाएं बहुत अच्छी हैं, सरकार योजनाओं से ही आगे जाती है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री बोल रहे थे तो क्या उन्हें अपने मंत्री कैलाश मेघवाल नहीं दिखे? उन्होंने कांग्रेस के मंत्री के लिए नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. भ्रष्टाचार पर पीएम को नहीं बोलना चाहिए.
गुजरात और हरियाणा में किसे ढूंढ कर लाए : कांग्रेस प्रवक्ता ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पेपर लीक को लेकर की गई टिप्पणी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि पेपर लीक करने वालों को पाताल से भी ढूंढ कर निकालेंगे. प्रधानमंत्री को पहले यह भी बताना चाहिए कि गुजरात में तो भाजपा की 25 साल से सरकार है, इस गुजरात में 28 बार पेपर लीक हुए, तो गुजरात में भाजपा की सरकार ने किसको पाताल से ढूंढ कर निकाला? हरियाणा में भी भाजपा की सरकार है, वहां पेपर लीक होने पर उन्हें पाताल में कौन मिला? उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के गृहमंत्री ने कहा कि एक राष्ट्रीय नीति होनी चाहिए, तो यह नीति लाने से उन्हें कौन रोक रहा है?
ERCP के मामले में पीएम ने राजस्थान से की गद्दारी : उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान को लेकर कहा जा रहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन उन्हें मणिपुर नहीं दिखता? मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश में महिलाओं के हालात नहीं दिखते? राजस्थान में अगर अपराध होते हैं तो उनपर त्वरित कार्रवाई होती है. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की जनता के साथ वादा खिलाफी और गद्दारी की है. प्रधानमंत्री बार-बार राजस्थान आते हैं, जिससे सरकार का खर्चा होता है और जनता पर बोझ पड़ता है. अगर उन्हें इसी तरह बार-बार राजस्थान आना है तो फिर वह राजस्थान में ही कोई किराए का मकान ले लें. अगर इसके लिए उन्हें पैसा चाहिए तो कांग्रेस पार्टी उन्हें किराया देने को तैयार है.