जयपुर. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जयपुर शहर कांग्रेस की ओर से यहां सभी 250 वार्डों में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन गया. वार्ड 35 में हुए प्रदर्शन में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश को बर्बाद कर रही है. जीएसटी ने बर्बाद कर दिया. भला हो बजरंग बली का कि कर्नाटक में संजीवनी राहुल गांधी और खड़गे को दे दी. ये तो शुरुआत है, ऊपर वाला सबके लिए बराबर है. हिंदू-मुस्लिम, जैन, सिख, ईसाई, फारसी सबके मालिक हैं ब्रह्मांड में. बीजेपी नाटक कर रही थी कि देश में बजरंग बली की जय बोलकर बटन दबा देना.
-
आज जयपुर शहर के हर वार्ड में केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्षों के कुशासन एवं जन विरोधी नीतियों के विरोध में पुतला दहन एवं धरना प्रदर्शन किया गया ।
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनविरोधी नीतियों , महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी एवं नोटबंदी के खिलाफ जयपुर कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आज केंद्र के ख़िलाफ़ सड़को पे था… pic.twitter.com/og8DD039pG
">आज जयपुर शहर के हर वार्ड में केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्षों के कुशासन एवं जन विरोधी नीतियों के विरोध में पुतला दहन एवं धरना प्रदर्शन किया गया ।
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) May 28, 2023
जनविरोधी नीतियों , महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी एवं नोटबंदी के खिलाफ जयपुर कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आज केंद्र के ख़िलाफ़ सड़को पे था… pic.twitter.com/og8DD039pGआज जयपुर शहर के हर वार्ड में केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्षों के कुशासन एवं जन विरोधी नीतियों के विरोध में पुतला दहन एवं धरना प्रदर्शन किया गया ।
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) May 28, 2023
जनविरोधी नीतियों , महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी एवं नोटबंदी के खिलाफ जयपुर कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आज केंद्र के ख़िलाफ़ सड़को पे था… pic.twitter.com/og8DD039pG
खाचरियावास ने कहा कि लोग जानते हैं कि कांग्रेस ही भूख, गरीबी, बेरोजगारी को दूर करने का काम करती है. कांग्रेस सरकार ने गेहूं फ्री देने का काम किया. 10 यूनिट बिजली फ्री, एक करोड़ लोगों को पेंशन दे रहे हैं. 25 लाख तक का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा दे रहे हैं. वहीं, आमजन से जुड़ी कई योजनाएं लोगों को दे रहे हैं. जबकि चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं ने कहा था बहुत हुई महंगाई की मार, एक बार फिर मोदी सरकार. पीएम मोदी ने कहा था कि 50 दिन दे दो, महंगाई कम नहीं कर पाया तो फांसी पर चढ़ जाउंगा, लेकिन हुआ कुछ नहीं. 500 और 1000 का नोट बंद करने और 2000 का नोट छापने में 50 हजार करोड़ खर्च हुए थे, लेकिन साढ़े छह साल बाद फिर 2000 का नोट बंद कर दिया.
पढ़ें : नए संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं प्रधानमंत्री: राहुल गांधी
पहले लाइनों में लगे थे और लोगों की मौत हुई थी, अब फिर मध्यम वर्ग को लाइनों में खड़ा कर दिया. डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो गया, विदेशों में इंडिया के नोट नहीं लेने के कारण रोज-रोज नोट बदलते हैं. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि हर साल दो करोड़ का रोजगार का वादा किया, लेकिन दो को नहीं दे रहे हैं. हर एक घंटे में महंगाई और बेरोजगारी के कारण चार लोग आत्महत्या कर रहे हैं. किसी को कुछ नहीं दिया. किसानों से माफी मांग कर आंदोलन खत्म कराना पड़ा. पेट्रोल-डीजल की महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. उधर, हवामहल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरावर सिंह गेट पर जलदाय मंत्री महेश जोशी के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.