जयपुर. संसद के दोनों सदनों से विपक्ष के सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज जयपुर में भी कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों ने धरना दिया और प्रदर्शन किया. राजधानी के शहीद स्मारक पर कांग्रेस व अन्य दलों ने नेता व कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए और नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरों पर भी सवाल उठाए.
मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि देश में तानाशाह सरकार काम कर रही है. प्रजातंत्र की हत्या हो रही है. किसी को बोलने की आजादी नहीं है. चुने हुए सांसदों को अपनी सुरक्षा की बात उठाने का अधिकार नहीं है. जो देश में कानून बन रहा है. उसमें विपक्ष का कोई योगदान नहीं हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए विपक्ष के 140 से ज्यादा सांसदों को लोकसभा व राज्यसभा से बाहर किया गया. उसके बाद 18 कानून पारित करवाए गए. उसके बाद अनिश्चितकाल के लिए लोकसभा व राज्यसभा स्थगित कर दी गई. यह क्या हो रहा है इस देश में. यह तानाशाह सरकार नहीं तो और क्या है. यह अघोषित आपातकाल है. विपक्ष को कुचलने की पूरी कोशिश की जा रही है. संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है.
पढ़ें: शपथ ग्रहण के बाद डोटासरा ने सांसदों के निलंबन पर जताया विरोध, कहा- देश में लोकतंत्र की हो रही हत्या
नई संसद की सुरक्षा में छह महीनों में ही सेंध: डोटासरा ने कहा, आपने नया संसद भवन बनवाया और उस पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च किए. इसका उद्घाटन हुए छह महीने भी नहीं हुए और उससे पहले ही सुरक्षा में सेंध लग गई. अगर वहां के सांसद यह पूछ रहे हैं कि हमारी सुरक्षा कैसे होगी और यह चूक कैसे हुई. अगर देश के गृहमंत्री इस पर दो शब्द बोल देते, तो क्या घट जाता.
वादे पूरे करने में शक्ति लगाएं, दिल्ली फेरी लगाने में नहीं: गोविंद डोटासरा ने कहा कि भाजपा को राजस्थान की जनता ने वोट दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने वोट नहीं दिया है. ऐसे में प्रदेश की जनता से जो आपने वादे किए हैं. उनको पूरा करने में अपनी श्रम शक्ति लगानी चाहिए. न कि दिल्ली की फेरी लगाने में. ये लोग हमको कहते थे और चटकारे लेते थे कि मुख्यमंत्री बने हैं. दिल्ली जा रहे हैं. आलाकमान से मिलकर आएंगे. इनके तो आलाकमान भी 16-17 हो गए हैं. हमारे तो एक आलाकमान होता है. इनके तो 16-17 आलाकमान हैं. किस-किसके जा रहे हैं.
मंत्रिमंडल का गठन कर विभागों का बंटवारा करे: गोविंद डोटासरा ने कहा कि कोई सांसद बना हुआ है. उसके जा रहे हैं. कोई केंद्रीय मंत्री है. उसके भी जा रहे हैं. लोकसभा अध्यक्ष के भी जा रहे हैं और मैंने तो सुना है कि लोकसभा अध्यक्ष के स्टाफ के भी जा रहे हैं. राजस्थान की जनता ने आपको आशीर्वाद दिया और मौका दिया है. आप इनके लिए काम कीजिए. मैं तो उम्मीद करता हूं कि इनको सद्बुद्धि आए और ये पीएम मोदी व दिल्ली चक्कर लगाने के बजाए राजस्थान की जनता के भले के लिए कोई काम करे. मंत्रिमंडल का गठन कर विभागों का बंटवारा करें.