जयपुर. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे उम्मीदवार के रूप में मैदान हैं. खड़गे को लेकर (Mallikarjun Kharge as Congress President Candidate) सीएम गहलोत ने डेलीगेट से अपील है कि वो भारी बहुमत से उन्हें कामयाब करें. उन्होंने कहा कि खड़गे का 50 साल का राजनीतिक अनुभव है, उनमें सभी विपक्षी पार्टियों को साथ लेकर चलने की क्षमता है.
गहलोत ने कहा कि कामयाब होने के बाद वो हम सबका (Congress President Election) मार्गदर्शन करेंगे और कांग्रेस मजबूत होकर प्रतिपक्ष के रूप में उभर कर सामने आएगी. यह मेरी सोच है, मेरी शुभकामनाएं हैं. खड़गे भारी मतों से कामयाब हों. सीएम गहलोत ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के बहुत ही अनुभवी और व्यक्तित्व के धनी हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति लगातार नौ बार विधानसभा चुनाव में, दो बार लोकसभा चुनाव में और आज राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. जिनके पास 50 साल से अधिक का राजनीतिक करियर है. गहलोत ने कहा कि मैं सभी डेलीगेट से अपील करता हूं कि वो खड़गे को भारी बहुमत से जिताएं.
पढ़ें. गांधी परिवार से कोई अध्यक्ष बनने को तैयार नहीं, इसलिए मैं लड़ रहा चुनाव: खड़गे
गहलोत ने कहा कि उनका एक लंबा अनुभव रहा है. बहुत लंबे समय से कांग्रेस के (CM Gehlot Urged to Make Kharge Win) नीति-नियम-सिद्धांत पर काम कर रहे हैं. उन्होंने किस रूप में संघर्ष किया, उससे कांग्रेस जन भी उनसे प्रेरणा ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि उसे कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए जो संगठन में, विधानसभा में, लोकसभा में अनुभव के साथ में उनका व्यवहार कार्यकर्ताओं के साथ आम व्यक्ति की तरह हो. खड़गे उनमें से एक हैं. गहलोत ने कहा कि आज ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है. क्योंकि अभी जो लड़ाई है वह एनडीए सरकार के साथ है. सभी विपक्षीय दलों को साथ लेकर चलने की क्षमता मल्लिकार्जुन खड़गे में है. गहलोत ने खड़गे को जीत की शुभकामनाएं दी.