ETV Bharat / state

Rajasthan Leaders Delhi Tour : पायलट ने की रंधावा से पंजाब भवन जाकर मुलाकात, पिघली रिश्तों में जमी बर्फ - गहलोत सरकार से कोई नाराजगी नहीं

सचिन पायलट ने दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा से पंजाब भवन जाकर मुलाकात की. माना जा रहा है कि पायलट के साथ राजस्थान कांग्रेस से जुड़े नेताओं की चल रही दूरियां अब धीरे-धीरे कम हो रही हैं. इस मुलाकात को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है.

Sukhjinder Singh Randhawa and Sachin Pilot
रंधावा से मुलाकात करते सचिन पायलट
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 11:12 AM IST

नई दिल्ली/जयपुर. एक तरफ राजस्थान में एकजुट होकर चुनाव लड़ने और सरकार रिपीट करने के लिए पायलट और गहलोत को आलाकमान साथ लाने का प्रयास कर रहा है. सचिन पायलट के बयानों से यह लग भी रहा है कि अब उन्हें गहलोत सरकार से कोई नाराजगी नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ बयानों के साथ ही सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस से जुड़े नेताओं से मुलाकातें भी कर रहे हैं, जिससे लग भी रहा है कि सचिन पायलट के साथ राजस्थान कांग्रेस से जुड़े नेताओं की चल रही दूरियां अब धीरे-धीरे कम हो रही हैं. शुक्रवार को दिल्ली में सचिन पायलट पंजाब भवन जाकर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मिले और काफी देर तक उनसे चर्चा की.

आपको बता दें कि सचिन पायलट ने जब जयपुर में वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर अनशन किया था, तो रंधावा ने उन्हें चेतावनी का पत्र जारी किया था. उसके बाद से दोनों नेताओं के बीच रिश्तों में तल्खी थी और बातचीत भी बंद थी. लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने जब गहलोत और पायलट को लेकर 29 मई को उनकी मौजूदगी में चर्चा की और 6 जून को राजस्थान कांग्रेस को लेकर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक में सचिन पायलट की मौजूदगी रही, उसके बाद से अब कांग्रेस आलाकमान से जुड़े नेताओं का यह प्रयास है कि किसी तरह अब दोनों नेताओं में भी दूरियां कम हों और पायलट राजस्थान कांग्रेस से जुड़े नेताओं के साथ मिलकर चुनाव में अपना योगदान दें.

पढ़ें : मेरे मुद्दों पर AICC ने लिया संज्ञान, मिलकर लड़ेंगे चुनाव, भ्रष्टाचार होगा चुनावी मुद्दा : सचिन पायलट

पायलट और रंधावा के बीच हुई मुलाकात को भी इसी से जोड़ा जा रहा है कि पायलट अब राजस्थान कांग्रेस के उन नेताओं से करीबी बना रहे हैं जो किसी भी कारण से उनसे दूर रहे. आपको बता दें कि बीते दिनों सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी यह बयान दिया था कि सचिन पायलट उनके छोटे भाई की तरह हैं.

नई दिल्ली/जयपुर. एक तरफ राजस्थान में एकजुट होकर चुनाव लड़ने और सरकार रिपीट करने के लिए पायलट और गहलोत को आलाकमान साथ लाने का प्रयास कर रहा है. सचिन पायलट के बयानों से यह लग भी रहा है कि अब उन्हें गहलोत सरकार से कोई नाराजगी नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ बयानों के साथ ही सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस से जुड़े नेताओं से मुलाकातें भी कर रहे हैं, जिससे लग भी रहा है कि सचिन पायलट के साथ राजस्थान कांग्रेस से जुड़े नेताओं की चल रही दूरियां अब धीरे-धीरे कम हो रही हैं. शुक्रवार को दिल्ली में सचिन पायलट पंजाब भवन जाकर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मिले और काफी देर तक उनसे चर्चा की.

आपको बता दें कि सचिन पायलट ने जब जयपुर में वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर अनशन किया था, तो रंधावा ने उन्हें चेतावनी का पत्र जारी किया था. उसके बाद से दोनों नेताओं के बीच रिश्तों में तल्खी थी और बातचीत भी बंद थी. लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने जब गहलोत और पायलट को लेकर 29 मई को उनकी मौजूदगी में चर्चा की और 6 जून को राजस्थान कांग्रेस को लेकर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक में सचिन पायलट की मौजूदगी रही, उसके बाद से अब कांग्रेस आलाकमान से जुड़े नेताओं का यह प्रयास है कि किसी तरह अब दोनों नेताओं में भी दूरियां कम हों और पायलट राजस्थान कांग्रेस से जुड़े नेताओं के साथ मिलकर चुनाव में अपना योगदान दें.

पढ़ें : मेरे मुद्दों पर AICC ने लिया संज्ञान, मिलकर लड़ेंगे चुनाव, भ्रष्टाचार होगा चुनावी मुद्दा : सचिन पायलट

पायलट और रंधावा के बीच हुई मुलाकात को भी इसी से जोड़ा जा रहा है कि पायलट अब राजस्थान कांग्रेस के उन नेताओं से करीबी बना रहे हैं जो किसी भी कारण से उनसे दूर रहे. आपको बता दें कि बीते दिनों सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी यह बयान दिया था कि सचिन पायलट उनके छोटे भाई की तरह हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.