ETV Bharat / state

जयपुर में कांग्रेस ने गुटका-पान मसाला से बने रावण का किया दहन - कठपुतली नगर जयपुर

राजधानी जयपुर में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता तंबाकू के खिलाफ जन-जागरण अभियान चला रहे हैं. इसके तहत जयपुर में तंबाकू और गुटका-पान मसाला से बने रावण का दहन किया गया और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया.

ravana of gutka-paan masala, रावण दहन न्यूज, jaipur news, तंबाकू के खिलाफ जन-जागरण अभियान,
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 1:44 AM IST

Updated : Oct 7, 2019, 3:14 AM IST

जयपुर: गुटखा पान मसाला और जर्दे जैसी सामाजिक बुराई खत्म करने के लिए कांग्रेस सरकार ने इस पर पाबंदी लगाकर एक बड़ा संदेश दिया है. अब इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने जन-जागरण अभियान शुरू करने का संकल्प लिया है. इसके तहत ही जयपुर में तंबाकू से बने रावण का दहन किया गया. जिसको कांग्रेस नेता विवेक बंसल ने तीर मार कर स्वाहा किया.

शहर के कठपुतली नगर की कच्ची बस्ती में कांग्रेस के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ द्वारा तैयार किए गए इस गुटखा-पान मसाला रूपी 30 फीट के रावण को खड़ा किया गया. जहां रावण के पूरे शरीर पर अलग-अलग कम्पनियों के गुटखे और पान मसाले के भरे हुए पाउच से उसका श्रृंगार किया गया. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक बंसल ने कैंसर रूपी इस रावण पर अग्नि का तीर मारा, जिससे केवल 1 मिनट में ही रावण स्वाहा हो गया. इस तरह यहां धू-धू कर जल कर राख हो गया.

जयपुर में गुटका-पान मसाला से बने रावण का दहन

पढ़ें: राजस्थान में शराबबंदी पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, क्या कहा खुद सुनिए

इस कैंसर रूपी रावण का दहन कर युवाओं को नशे से दूर रहने और इसके सेवन से होने वाली घातक बीमारियों के बारे में बताया गया. वहीं, लोगों ने गुटखा पर पाबंदी को सख्ती से लागू करने और दोषियों को कड़ी सजा मिलने के लिए प्रावधान किए जाने की भी मांग रखी. इस मौके पर कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने बताया कि वो आगे भी जन-जागरण के तहत अन्य दूसरे कार्यक्रम आयोजित कर इसके प्रति आमजन को जागरूक करेंगे.

जयपुर: गुटखा पान मसाला और जर्दे जैसी सामाजिक बुराई खत्म करने के लिए कांग्रेस सरकार ने इस पर पाबंदी लगाकर एक बड़ा संदेश दिया है. अब इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने जन-जागरण अभियान शुरू करने का संकल्प लिया है. इसके तहत ही जयपुर में तंबाकू से बने रावण का दहन किया गया. जिसको कांग्रेस नेता विवेक बंसल ने तीर मार कर स्वाहा किया.

शहर के कठपुतली नगर की कच्ची बस्ती में कांग्रेस के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ द्वारा तैयार किए गए इस गुटखा-पान मसाला रूपी 30 फीट के रावण को खड़ा किया गया. जहां रावण के पूरे शरीर पर अलग-अलग कम्पनियों के गुटखे और पान मसाले के भरे हुए पाउच से उसका श्रृंगार किया गया. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक बंसल ने कैंसर रूपी इस रावण पर अग्नि का तीर मारा, जिससे केवल 1 मिनट में ही रावण स्वाहा हो गया. इस तरह यहां धू-धू कर जल कर राख हो गया.

जयपुर में गुटका-पान मसाला से बने रावण का दहन

पढ़ें: राजस्थान में शराबबंदी पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, क्या कहा खुद सुनिए

इस कैंसर रूपी रावण का दहन कर युवाओं को नशे से दूर रहने और इसके सेवन से होने वाली घातक बीमारियों के बारे में बताया गया. वहीं, लोगों ने गुटखा पर पाबंदी को सख्ती से लागू करने और दोषियों को कड़ी सजा मिलने के लिए प्रावधान किए जाने की भी मांग रखी. इस मौके पर कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने बताया कि वो आगे भी जन-जागरण के तहत अन्य दूसरे कार्यक्रम आयोजित कर इसके प्रति आमजन को जागरूक करेंगे.

Intro:जयपुर में सामाजिक बुराई गुटखा-पान मसाला से बना 30 फीट रावण मात्र 1 मिनट में ही स्वाहा हो गया. कैंसर रूपी इस रावण को कांग्रेस नेता विवेक बंसल ने अग्नि रूपी तीर मार रावण के अहंकार को राख में तब्दील किया. इस रावण का गुटखे और पान मसाले के भरे हुए पाउच से श्रंगार किया गया.


Body:जयपुर : सामाजिक बुराई गुटखा पान मसाला जर्दे की बुराई को खत्म करने के लिए कांग्रेस सरकार ने इस पर पाबंदी लगाकर एक बड़ा संदेश दिया है. अब इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए कांग्रेस संगठन ने भी बीड़ा उठाते हुए इस बुराई के खिलाफ जन जागरण अभियान शुरू करने का संकल्प लिया है. इसके तहत ही जयपुर में गुटखा- पान मसाला, जर्दे की बुराई से दूर रहने के लिए तंबाकू से बने रावण का दहन किया गया. जिसको कांग्रेस नेता विवेक बंसल ने तीर मार कर स्वाहा किया.

शहर के कठपुतली नगर की कच्ची बस्ती में कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ द्वारा तैयार किए गए इस गुटखा-पान मसाला रूपी अजीबोगरीब 30 फीट के रावण को खड़ा किया गया. जहां रावण के पूरे शरीर पर अलग अलग कम्पनियों के गुटखे और पान मसाले के भरे हुए पाउच से उसका श्रंगार किया गया. साथ ही उसमें पटाखे भर कर बीच चौराहे पर खड़ा कर दिया. वही कांग्रेस वरिष्ठ नेता विवेक बंसल ने केंसर रूपी इस रावण को अग्नि का तीर मारा तो मात्र 1 मिनट में ही रावण का अहंकार स्वाहा हो गया और धू धू कर जल कर राख हो गया.

इस कैंसर रूपी रावण का दहन कर युवाओं व लोगों को नशे से दूर रहने और इसके सेवन से होने वाले घातक बीमारियों के बारे में बताया गया. तो वही लोगों ने गुटखा पर पाबंदी को सख्ती से लागू करने और दोषियों को कड़ी सजा मिले इस पर कड़े प्रावधान किए जाने की भी मांग रखी. इस मौके पर कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. जो आगे भी जन जागरण के तहत अन्य दूसरे कार्यक्रम आयोजित कर इसके प्रति आमजन को जागरूक करेंगे.

बाइट- विवेक बंसल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता


Conclusion:।
Last Updated : Oct 7, 2019, 3:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.