जयपुर. कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में लीडरशिप तैयार करने की कवायद अभी से शुरू कर दी है. इसी उद्देश्य से कांग्रेस देश की 50 रिजर्व सीटों पर लीडरशिप डवलपमेंट मिशन कार्यक्रम करेगी. इसके लिए देशभर की 50 एससी एसटी रिजर्व सीट के लिए को ऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिए गए हैं. राजस्थान की एसटी-एससी के लिए रिजर्व सभी 7 लोकसभा सीटों पर को ऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिए गए हैं. अब राजस्थान की इन सातों सीटों के लिए कांग्रेस पार्टी लीडरशिप डवलपमेंट का काम करेगी.
राजस्थान के लीडरशिप डवलपमेंट को ऑर्डिनेटर - राजस्थान के एससी रिज़र्व गंगानगर के लिए मनोज सहारण, बीकानेर एससी रिज़र्व सीट के लिए संजीव कुमार सहारण, भरतपुर एससी रिजर्व सीट के लिए पुष्पेंद्र मीणा, करौली-धौलपुर एससी रिजर्व सीट के लिए नटवर सिंह, दौसा एसटी रिजर्व सीट के लिए सुनील झाझरिया, उदयपुर एसटी रिजर्व सीट के लिए डॉ विजय कुमार, बांसवाड़ा एसटी रिजर्व सीट के लिए मोहम्मद अयूब को ऑर्डिनेटर नियुक्त हुए हैं. यह को ऑर्डिनेटर तुरंत प्रभाव से काम शुरू करेंगे और राजस्थान की इन सातों सीटों के लिए जिताऊ प्रत्याशी होने के साथ ही नई लीडरशिप डवलपमेंट का काम भी अभी से शुरू कर देंगे.
पढ़ें- Rajasthan Mission 2023 : सुभाष गर्ग बोले- गहलोत जादूगर हैं, उनके पास हर 'बीमारी' का इलाज है
राजस्थान में कांग्रेस 2 बार से हार रही चुनाव - इस बार के चुनावों में अच्छे रिजल्ट आएं, इसके लिए योग्य और नई लीडरशिप ढूंढने का काम कांग्रेस ने शुरू किया है. राजस्थान में एससी-एसटी के लिए रिजर्व सीटों को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, जहां कांग्रेस मजबूत स्थिति में रहती थी, लेकिन साल 2014 और साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी राजस्थान की 25 में से एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत सकी. इनमें यह सातों एसटी और एससी के लिए रिजर्व सीट भी शामिल हैं. क्योंकि पार्टी के योग्य माने जाने वाले उम्मीदवार लगातार 2 चुनाव हार चुके हैं, पार्टी को जरूरत है कि वह नए प्रत्याशियों की खोज और लीडरशिप डवलपमेंट का काम करें. यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में लीडरशिप डवलप करने के लिए सबसे पहले कांग्रेस पार्टी अपने मजबूत वोट बैंक एससी-एसटी पर पकड़ बनाना चाहती है और इसी के चलते एससी-एसटी सीटों पर पहले लीडरशिप डवलपमेंट का काम शुरू किया गया है.
पढ़ें- Gehlot on BJP : गहलोत बोले, हम भी हिंदू हैं, कभी विभाजनकारी नीति पर काम नहीं किया, OPS पर कही ये बात