ETV Bharat / state

पवन खेड़ा का भाजपा पर हमला, कहा- बेटे से गांजे की खेती करवाने वाले मंत्री भी यहां दे रहे भाषण

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2023, 6:27 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023, एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को जयपुर पहुंचे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- ''राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पूरे देश को गवर्नेंस मॉडल दिया है, लेकिन चुनावी सभाओं में वो केंद्रीय मंत्री भी यहां भाषण दे रहे हैं, जो अपने बेटे से गांजे की खेती करवाते हैं.''

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
एआईसीसी मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा

जयपुर. राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में सियासी पार्टियों ने प्रचार तेज कर दिया है. वहीं, दलगत हमलों का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी जयपुर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- ''ऐसे मंत्री जो अपने बेटे से गांजे की खेती करवाते हैं, अब वो भी राजस्थान आकर भाषण दे रहे हैं.'' खेड़ा ने राज्य की गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए कहा- ''राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पूरे देश को गवर्नेंस मॉडल दिया है.''

भाजपा पर कांग्रेस का प्रहार : एआईसीसी मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा- ''इंसान के हालात बदल जाते हैं. थोड़ी बहुत आदतें भी बदल सकती हैं, लेकिन उसकी फितरत कभी नहीं बदलती है.'' उन्होंने कहा- ''नागपुर से ट्रेनिंग लेकर कोई मुख्यमंत्री बन जाए या फिर प्रधानमंत्री बन जाए, लेकिन उनके खून में द्वेष फैलाने और समाज को भड़काने की फितरत कभी नहीं बदलती है.'' उन्होंने कहा- ''गृहमंत्री यानी एचएम, जिसे हम होम मिनिस्टर कहते हैं, न कि हिंदू-मुस्लिम, लेकिन भाजपा वालों ने इसका भी अर्थ परिवर्तित कर दिया है.''

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले- 3 दिसंबर को 'जादूगर' और कांग्रेस छूमंतर हो जाएंगे

बिना नाम लिए यूपी के सीएम पर किया हमला : कांग्रेस नेता यही नहीं रुकी आगे उन्होंने कहा- ''भाजपा के किसी भी नेता के पास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सात गारंटियों की काट नहीं है. इसलिए ये लोग चुनावी सभाओं में हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं. दूसरे राज्य के बाबा यहां आकर भाषण दे रहे हैं. वो राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर मौजूदा गहलोत सरकार पर हमले कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उनके यहां वो पुलिसवालों को भी नहीं बचा पा रहे हैं. साथ इस शांत राज्य में पड़ोसी राज्य के सीएम अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं.'' खेड़ा ने कहा- ''अगर राजस्थान में कोई अपराध होता है तो 24 से 48 घंटों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाती है, लेकिन अन्य भाजपा शासित राज्यों में ऐसा नही है.''

अपने बेटे से गांजे की खेती करवाते हैं : पवन खेड़ा ने कहा- ''प्रधानमंत्री के मन में गुस्सा भरा हुआ है. देश के कृषि मंत्री सरसों और गेहूं की बात नहीं करते हैं, बल्कि वो अपने बेटे से गांजे की खेती करवा रहे हैं और ऐसी सरकार के मंत्री राजस्थान में आकर भाषण देते हैं. राजस्थान के गौरव का अपमान करते हैं. राजस्थानी उन्हें इसका जवाब जरूर देंगे.''

लाल डायरी पर बोले खेड़ा : वहीं, खेड़ा ने कहा- ''हम जानना चाहते हैं कि ईडी और सीबीआई ने नरेंद्र तोमर के घर पर दस्तक क्यों नहीं दी. साथ ही हम यह भी जानना चाहते हैं कि कौन सा बटन दबाने से नरेंद्र तोमर गिरफ्तार होंगे. हाथरस में आधी रात को लड़की की लाश जला दी गई और यहां आकर वहां के नेता कानून-व्यवस्था की बात करते हैं. खैर, लाल डायरी हम दिखाते हैं, क्या उसमें गांजे की खेती का जिक्र होगा. हम चुनौती देते हैं कि लाल डायरी लाइए. अगर उसमें संजीवनी का नाम नहीं निकला तो फिर बात कीजिए.''

इसे भी पढ़ें - जोधपुर में कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा, बोले- राजस्थान की आन, बान और शान को किया कलंकित

गहलोत सरकार ने देश को गवर्नेंस मॉडल दिया : पवन खेड़ा ने कहा- ''राजस्थान में केंद्रीय मंत्रियों की फौज उतार दी गई है. 6 से 7 केंद्रीय मंत्री यहां चुनावी सभाएं कर चुके हैं, लेकिन किसी ने भी विकास पर कुछ नहीं बोला. दरअसल, हकीकत यह है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पूरे देश को गवर्नेंस मॉडल दिया है. ऐसे में हम चुनौती देते हैं कि अगर इसके बारे में कोई चर्चा करना चाहे तो वो सामने आए. प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में हमें वोट दिलवाया, हम तो इनको स्टार प्रचारक बना देते. हिमाचल में भी प्रधानमंत्री ने अच्छे वोट दिलवाए, लेकिन इतना कोई झूठ भला कैसे बोल सकता है?. उनके झूठ के कारण ही हम भी उन्हें स्टार प्रचारक नहीं बनाएंगे. हमारी स्टार प्रचारक की लिस्ट में अब आपका नाम नहीं है, लेकिन थोड़े दिन पहले तक उनका नाम था. माफ कीजिएगा 'प्रधानमंत्री जी' नो वैकेंसी फॉर यू.''

हमने पूरे किए वादे, जनता को कांग्रेस पर भरोसा : आगे उन्होंने दावा किया कि इस बार के चुनाव में पार्टी को साल 2018 से भी अधिक सीटें मिलने जा रही हैं. अशोक गहलोत ने जो पूरे देश को गवर्नेंस मॉडल दिया है. इसका लाभ भाजपा भी अगर लेना चाहे तो अपने-अपने 'बाबाजी' को कह दे कि अपने राज्य में ये मॉडल अपनाएं, हो सकता है कि आगे उत्तर प्रदेश को कुछ लाभ मिल जाए. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जो-जो कहा वो सब करके दिखाया है.

इसे भी पढ़ें - लाल डायरी के नए खुलासे पर बोले सीपी जोशी- बेटा ही सरकार डिलीट कर रहा, रिपीट कैसे होगी ?

वहीं, खेड़ा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली बार हमने जो वादा किया था वो 97 फीसदी तक पूरे हो चुके हैं. इसलिए हम जो कहते हैं, उस पर लोग भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा कि अफ्रीका में जमीन खरीदी जा रही है, वह कौन खरीद रहा है और किसके पैसे से खरीदी जा रही है. आश्रम बनाने के नाम पर गांजे की खेती की जा रही है. आश्रम के नाम पर हवाला से पैसे पहुंचाए जा रहे हैं. हमारे पास भी कई रंगों की डायरियां हैं.

एआईसीसी मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा

जयपुर. राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में सियासी पार्टियों ने प्रचार तेज कर दिया है. वहीं, दलगत हमलों का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी जयपुर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- ''ऐसे मंत्री जो अपने बेटे से गांजे की खेती करवाते हैं, अब वो भी राजस्थान आकर भाषण दे रहे हैं.'' खेड़ा ने राज्य की गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए कहा- ''राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पूरे देश को गवर्नेंस मॉडल दिया है.''

भाजपा पर कांग्रेस का प्रहार : एआईसीसी मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा- ''इंसान के हालात बदल जाते हैं. थोड़ी बहुत आदतें भी बदल सकती हैं, लेकिन उसकी फितरत कभी नहीं बदलती है.'' उन्होंने कहा- ''नागपुर से ट्रेनिंग लेकर कोई मुख्यमंत्री बन जाए या फिर प्रधानमंत्री बन जाए, लेकिन उनके खून में द्वेष फैलाने और समाज को भड़काने की फितरत कभी नहीं बदलती है.'' उन्होंने कहा- ''गृहमंत्री यानी एचएम, जिसे हम होम मिनिस्टर कहते हैं, न कि हिंदू-मुस्लिम, लेकिन भाजपा वालों ने इसका भी अर्थ परिवर्तित कर दिया है.''

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले- 3 दिसंबर को 'जादूगर' और कांग्रेस छूमंतर हो जाएंगे

बिना नाम लिए यूपी के सीएम पर किया हमला : कांग्रेस नेता यही नहीं रुकी आगे उन्होंने कहा- ''भाजपा के किसी भी नेता के पास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सात गारंटियों की काट नहीं है. इसलिए ये लोग चुनावी सभाओं में हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं. दूसरे राज्य के बाबा यहां आकर भाषण दे रहे हैं. वो राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर मौजूदा गहलोत सरकार पर हमले कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उनके यहां वो पुलिसवालों को भी नहीं बचा पा रहे हैं. साथ इस शांत राज्य में पड़ोसी राज्य के सीएम अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं.'' खेड़ा ने कहा- ''अगर राजस्थान में कोई अपराध होता है तो 24 से 48 घंटों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाती है, लेकिन अन्य भाजपा शासित राज्यों में ऐसा नही है.''

अपने बेटे से गांजे की खेती करवाते हैं : पवन खेड़ा ने कहा- ''प्रधानमंत्री के मन में गुस्सा भरा हुआ है. देश के कृषि मंत्री सरसों और गेहूं की बात नहीं करते हैं, बल्कि वो अपने बेटे से गांजे की खेती करवा रहे हैं और ऐसी सरकार के मंत्री राजस्थान में आकर भाषण देते हैं. राजस्थान के गौरव का अपमान करते हैं. राजस्थानी उन्हें इसका जवाब जरूर देंगे.''

लाल डायरी पर बोले खेड़ा : वहीं, खेड़ा ने कहा- ''हम जानना चाहते हैं कि ईडी और सीबीआई ने नरेंद्र तोमर के घर पर दस्तक क्यों नहीं दी. साथ ही हम यह भी जानना चाहते हैं कि कौन सा बटन दबाने से नरेंद्र तोमर गिरफ्तार होंगे. हाथरस में आधी रात को लड़की की लाश जला दी गई और यहां आकर वहां के नेता कानून-व्यवस्था की बात करते हैं. खैर, लाल डायरी हम दिखाते हैं, क्या उसमें गांजे की खेती का जिक्र होगा. हम चुनौती देते हैं कि लाल डायरी लाइए. अगर उसमें संजीवनी का नाम नहीं निकला तो फिर बात कीजिए.''

इसे भी पढ़ें - जोधपुर में कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा, बोले- राजस्थान की आन, बान और शान को किया कलंकित

गहलोत सरकार ने देश को गवर्नेंस मॉडल दिया : पवन खेड़ा ने कहा- ''राजस्थान में केंद्रीय मंत्रियों की फौज उतार दी गई है. 6 से 7 केंद्रीय मंत्री यहां चुनावी सभाएं कर चुके हैं, लेकिन किसी ने भी विकास पर कुछ नहीं बोला. दरअसल, हकीकत यह है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पूरे देश को गवर्नेंस मॉडल दिया है. ऐसे में हम चुनौती देते हैं कि अगर इसके बारे में कोई चर्चा करना चाहे तो वो सामने आए. प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में हमें वोट दिलवाया, हम तो इनको स्टार प्रचारक बना देते. हिमाचल में भी प्रधानमंत्री ने अच्छे वोट दिलवाए, लेकिन इतना कोई झूठ भला कैसे बोल सकता है?. उनके झूठ के कारण ही हम भी उन्हें स्टार प्रचारक नहीं बनाएंगे. हमारी स्टार प्रचारक की लिस्ट में अब आपका नाम नहीं है, लेकिन थोड़े दिन पहले तक उनका नाम था. माफ कीजिएगा 'प्रधानमंत्री जी' नो वैकेंसी फॉर यू.''

हमने पूरे किए वादे, जनता को कांग्रेस पर भरोसा : आगे उन्होंने दावा किया कि इस बार के चुनाव में पार्टी को साल 2018 से भी अधिक सीटें मिलने जा रही हैं. अशोक गहलोत ने जो पूरे देश को गवर्नेंस मॉडल दिया है. इसका लाभ भाजपा भी अगर लेना चाहे तो अपने-अपने 'बाबाजी' को कह दे कि अपने राज्य में ये मॉडल अपनाएं, हो सकता है कि आगे उत्तर प्रदेश को कुछ लाभ मिल जाए. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जो-जो कहा वो सब करके दिखाया है.

इसे भी पढ़ें - लाल डायरी के नए खुलासे पर बोले सीपी जोशी- बेटा ही सरकार डिलीट कर रहा, रिपीट कैसे होगी ?

वहीं, खेड़ा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली बार हमने जो वादा किया था वो 97 फीसदी तक पूरे हो चुके हैं. इसलिए हम जो कहते हैं, उस पर लोग भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा कि अफ्रीका में जमीन खरीदी जा रही है, वह कौन खरीद रहा है और किसके पैसे से खरीदी जा रही है. आश्रम बनाने के नाम पर गांजे की खेती की जा रही है. आश्रम के नाम पर हवाला से पैसे पहुंचाए जा रहे हैं. हमारे पास भी कई रंगों की डायरियां हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.