जयपुर. कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस प्रदेशभर में मनाया जा रहा है. जयपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. जब 1885 में 72 लोगों ने इसकी स्थापना की थी. तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह संगठन एक दिन देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनेगी.
इस मौके पर महेश जोशी ने भाजपा सरकार पर जनप्रतिनिधियों के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने विधायकों के लिए जो आवास बनाए थे. वो अभी तक किसी भी विधायक को अलॉट नहीं किए गए. जबकि जयपुर में होने वाली डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में आने वाले अधिकारियों को उनमे ठहराया जा रहा है. उन्होंने इसे जनप्रतिनिधियों का अपमान बताया और कहा कि इस संबंध में वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखेंगे.
पढ़ें : रुकी हुई भर्तियों को पूरा करेगी भजन सरकार, शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की मांगी सूची
जन आंदोलन है कांग्रेस : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को मीडिया से बातचीत में महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस एक जन आंदोलन है. समय का उतार चढ़ाव होता रहता है. पूरी दुनिया जानती है कि भारत को आजाद करने में सबसे बड़ी भूमिका कांग्रेस की रही है. मैं उन वीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में योगदान दिया. सच्चाई यह है की आजादी महात्मा गांधी के बताए रास्ते से मिली और महात्मा गांधी व कांग्रेस का रास्ता एक ही है. उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन कांग्रेस वैसे ही देश में टिकी हुई है, जैसे हिमालय हमारी सीमाओं की रक्षा करता है. कांग्रेस देश में लोकतंत्र की रक्षा कर रही है.
भाजपा के आरोपों पर किया पलटवार : महेश जोशी बोले- जब कांग्रेस की सरकार थी तब भाजपा के नेता आरोप लगाते थे कि ब्यूरोक्रेट्स प्रदेश को चला रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि अब क्या हो रहा है. विधायकों के लिए खास तौर पर बने आवासों में विधायकों से पहले डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में आने वाले अधिकारियों को ठहराया जा रहा है. सामान्यतः जनप्रतिनिधि किसी भी योजना का शिलान्यास-लोकार्पण करते हैं, लेकिन उनके लिए बने आवासों में पहले अधिकारियों को ठहराया जा रहा है. यह जनप्रतिनिधियों के सम्मान के अनुरूप नहीं है.
ईआरसीपी को लेकर कही यह बड़ी बात : महेश जोशी ने कहा कि अभी उनकी योजना सामने आने दीजिए. हम तो पहले भी यही कह रहे थे कि केंद्र सरकार ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दे और 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था प्रदेश की जनता से. उसे पूरा करे, लेकिन तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. इसलिए इसे पूरा नहीं किया गया. अब प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तो इसे आगे बढ़ाने की कवायद की जा रही है. हम चाहते हैं कि 2017 में भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार ही इसे जल्द राष्ट्रीय परियोजना घोषित की जाए, ताकि प्रदेश के 13 जिलों के लोगों को राहत मिल सके.