जयपुर. एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी ने दावा किया था कि इसी साल के अंत में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण का काम सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा. कांग्रेस पार्टी तो सितंबर का इंतजार करती रह गई और भाजपा ने बिना कोई दावा किए कांग्रेस से पहले ही छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इसी ट्रैक पर चलते हुए भाजपा अपनी पहली सूची जल्दी ही राजस्थान में भी घोषित करेगी.
बता दें कि 6 जुलाई को जब राजस्थान को लेकर दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई थी. उसमें तय किया गया था कि इस बार पार्टी अपनी उम्मीदवारों की घोषणा सितंबर के पहले सप्ताह में ही कर देगी. जिससे उम्मीदवारों को दिल्ली चक्कर नहीं काटना पड़ेगा और उन्हें तैयारी का पूरा समय भी मिलेगा. ये घोषणा संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने भले ही राजस्थान के नेताओं के साथ राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के साथ हुई बैठक के बाद की थी. इस फैसले की घोषणा संगठन महामंत्री ने सुनाया था इसलिए यह चारों चुनावी राज्यों के लिए था.
पढ़ें KC Venugopal Big Claim : राजस्थान में सब सामान्य, भाजपा को हराने के लिए मिलकर लड़ेंगे चुनाव
बहरहाल अगर इस फैसले को राजस्थान तक भी सीमित करके देखा जाए तो जहां 6 जुलाई को वेणुगोपाल ने यह दावा किया था कि सितंबर के पहले सप्ताह में टिकट की घोषणा कर दी जाएगी. बीते 11 अगस्त को उन्हीं केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में राजस्थान कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हुई थी. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि टिकट सितंबर के पहले सप्ताह की जगह सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह से जारी किए जाने शुरू होंगे. ऐसे में साफ है कि जो कांग्रेस पार्टी सितंबर के पहले सप्ताह में टिकट बांटना चाहती थी. परंतु कांग्रेस पार्टी अपने टिकट वितरण कार्यक्रम को एक महीना आगे खिसका चुकी है. वहीं भाजपा ने दावा नहीं किया था परंतु उसने टिकट वितरण शुरू भी कर दिया है.