ETV Bharat / state

एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस-बीजेपी में हलचल! जिताऊ निर्दलीय और अन्य दलों के नेताओं पर जमाई नजर

राजस्थान में एग्जिट पोल के नतीजे ने कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों की हलचल बढ़ा दी है. एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत नहीं मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं ने जिताऊ निर्दलीय और अन्य दलों के उम्मीदवारों पर नज़रें जमा ली है.

Rajasthan Exit Poll Results
Rajasthan Exit Poll Results
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2023, 1:14 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 2:44 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम भले ही 3 दिसम्बर को आएंगे, लेकिन गुरुवार शाम को आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद कांग्रेस-बीजेपी में हलचल बढ़ गई. दोनों दलों के आला नेता अपनी- अपनी सरकार बनाने को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हैं. एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत नहीं मिलता हुआ दिखाई दिया तो अब दोनों ही पार्टियों ने जिताऊ निर्दलीय और अन्य दलों के उम्मीदवारों पर नज़रें जमा ली हैं. उम्मीदवारों के संभावित नतीजों को लेकर डेटा तैयार किया जा रहा.

जयपुर - दिल्ली के बीच बढ़ी हलचल : बीजेपी 135 के ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीत का दावा कर रही है, लेकिन किसी भी एग्जिट पोल में बीजेपी को यह ऐतिहासिक आंकड़ा छूता हुआ नहीं दिखाया गया है. कुछ एग्जिट पोल में तो बीजेपी 100 के आंकड़े से भी नीचे बताई गई है. ऐसे में अब बीजेपी में जयपुर से दिल्ली तक हलचल बढ़ गई है. देर रात तक अपनी-अपनी मजबूती को लेकर बड़े नेता जीत की संभावना वाले प्रत्याशियों से लगातार संपर्क कर करते नजर आए. इसी प्रकार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य नेता लगातार प्रत्याशियों से मुलाकात कर जीत-हार का गणित निकाल रहे हैं. यह भी देखा जा रहा है कि सीटों का गणित कम रहा तो किस तरह से सरकार बनाई जाए. बताया जा रहा है आज-कल में बीजेपी के बड़े नेताओं की मीटिंग होने वाली है.

पढे़ं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता बोले- मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, पोस्टल बैलेट से शुरू होगी काउंटिंग

बहुमत मिलता देख कांग्रेस उत्साहित : बीजेपी के दावों के बीच कांग्रेस एग्जिट पोल से पहले सरकार के पक्ष में अंडर करंट की बात कर रही थी, लेकिन अब एग्जिट पोल में कांग्रेस को उम्मीद से ज्यादा बहुमत मिलता देख कांग्रेस उत्साहित हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले ही दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात की. दिल्ली से प्रदेश की स्थिति को लेकर मॉनिटरिंग भी की जा रही है. कांग्रेस की नजर निर्दलीय और अन्य दलों के नेताओं पर भी है. इसके साथ मुख्यमंत्री से गलत गोविंद डोटासरा भी लगातार पार्टी के नेताओं से संपर्क बनाते हुए आने वाली परिस्थितियों को लेकर रणनीति बना रहे हैं.

ये हैं निर्दलीय उम्मीदवार टक्कर में : चित्तौड़गढ़ में बीजेपी के बागी चंद्रभान सिंह आक्या, डीडवाना में बीजेपी के बागी युनूस खान, शिव विधानसभा से बीजेपी के बागी रविन्द्र सिंह भाटी, शाहपुरा (भीलवाड़ा) में बीजेपी के बागी कैलाश मेघवाल, सवाई माधोपुर में बीजेपी की बागी आशा मीणा, झोटवाड़ा से बीजेपी के बागी आशुसिंह सुरपुरा, बानसूर से बीजेपी के बागी रोहिताश शर्मा, बाड़मेर से प्रियंका चौधरी, बूंदी से बीजेपी के बागी रूपेश शर्मा, डग (झालावाड़) से बीजेपी के बागी रामचंद्र सुनारीवाल, शाहपुरा से कांग्रेस के बागी आलोक बेनीवाल, नागौर से कांग्रेस के बागी हबीबुर्रहमान, बसेड़ी से कांग्रेस के बागी खिलाड़ीलाल बैरवा, लूणकरणसर से कांग्रेस के बागी वीरेन्द्र बेनीवाल, पुष्कर से कांग्रेस के बागी गोपाल बाहेती, विराटनगर से कांग्रेस के बागी रामचंद्र सराधना मुकाबलें में मजबूत माने जा रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम भले ही 3 दिसम्बर को आएंगे, लेकिन गुरुवार शाम को आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद कांग्रेस-बीजेपी में हलचल बढ़ गई. दोनों दलों के आला नेता अपनी- अपनी सरकार बनाने को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हैं. एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत नहीं मिलता हुआ दिखाई दिया तो अब दोनों ही पार्टियों ने जिताऊ निर्दलीय और अन्य दलों के उम्मीदवारों पर नज़रें जमा ली हैं. उम्मीदवारों के संभावित नतीजों को लेकर डेटा तैयार किया जा रहा.

जयपुर - दिल्ली के बीच बढ़ी हलचल : बीजेपी 135 के ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीत का दावा कर रही है, लेकिन किसी भी एग्जिट पोल में बीजेपी को यह ऐतिहासिक आंकड़ा छूता हुआ नहीं दिखाया गया है. कुछ एग्जिट पोल में तो बीजेपी 100 के आंकड़े से भी नीचे बताई गई है. ऐसे में अब बीजेपी में जयपुर से दिल्ली तक हलचल बढ़ गई है. देर रात तक अपनी-अपनी मजबूती को लेकर बड़े नेता जीत की संभावना वाले प्रत्याशियों से लगातार संपर्क कर करते नजर आए. इसी प्रकार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य नेता लगातार प्रत्याशियों से मुलाकात कर जीत-हार का गणित निकाल रहे हैं. यह भी देखा जा रहा है कि सीटों का गणित कम रहा तो किस तरह से सरकार बनाई जाए. बताया जा रहा है आज-कल में बीजेपी के बड़े नेताओं की मीटिंग होने वाली है.

पढे़ं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता बोले- मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, पोस्टल बैलेट से शुरू होगी काउंटिंग

बहुमत मिलता देख कांग्रेस उत्साहित : बीजेपी के दावों के बीच कांग्रेस एग्जिट पोल से पहले सरकार के पक्ष में अंडर करंट की बात कर रही थी, लेकिन अब एग्जिट पोल में कांग्रेस को उम्मीद से ज्यादा बहुमत मिलता देख कांग्रेस उत्साहित हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले ही दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात की. दिल्ली से प्रदेश की स्थिति को लेकर मॉनिटरिंग भी की जा रही है. कांग्रेस की नजर निर्दलीय और अन्य दलों के नेताओं पर भी है. इसके साथ मुख्यमंत्री से गलत गोविंद डोटासरा भी लगातार पार्टी के नेताओं से संपर्क बनाते हुए आने वाली परिस्थितियों को लेकर रणनीति बना रहे हैं.

ये हैं निर्दलीय उम्मीदवार टक्कर में : चित्तौड़गढ़ में बीजेपी के बागी चंद्रभान सिंह आक्या, डीडवाना में बीजेपी के बागी युनूस खान, शिव विधानसभा से बीजेपी के बागी रविन्द्र सिंह भाटी, शाहपुरा (भीलवाड़ा) में बीजेपी के बागी कैलाश मेघवाल, सवाई माधोपुर में बीजेपी की बागी आशा मीणा, झोटवाड़ा से बीजेपी के बागी आशुसिंह सुरपुरा, बानसूर से बीजेपी के बागी रोहिताश शर्मा, बाड़मेर से प्रियंका चौधरी, बूंदी से बीजेपी के बागी रूपेश शर्मा, डग (झालावाड़) से बीजेपी के बागी रामचंद्र सुनारीवाल, शाहपुरा से कांग्रेस के बागी आलोक बेनीवाल, नागौर से कांग्रेस के बागी हबीबुर्रहमान, बसेड़ी से कांग्रेस के बागी खिलाड़ीलाल बैरवा, लूणकरणसर से कांग्रेस के बागी वीरेन्द्र बेनीवाल, पुष्कर से कांग्रेस के बागी गोपाल बाहेती, विराटनगर से कांग्रेस के बागी रामचंद्र सराधना मुकाबलें में मजबूत माने जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 1, 2023, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.