ETV Bharat / state

जयपुर: भुगतान के अभाव में कंपनी ने अधूरा छोड़ा सड़क निर्माण का काम

जयपुर के दूदू में स्टेट हाइवे संख्या 2 का काम अधूरा ही छोड़ दिया गया है. ठेकेदार ने पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से भुगतान नहीं होने के चलते काम रोक दिया. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने इसको लेकर विभाग को शिकायत भी दी लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

दूदू-फागी स्टेट हाइवे,  जयपुर न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  Jaipur news,  Rajasthan news,  सड़क निर्माण
भुगतान के अभाव में कंपनी ने अधूरा छोड़ा सड़क निर्माण का काम
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:47 PM IST

जयपुर. भाजपा सरकार में शुरू हुए स्टेट हाइवे संख्या 2 का काम अभी तक भी पूरा नहीं हो पाया है. पूर्व विधायक डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने सवाईमाधोसिंहपुरा से दूदू उपखण्ड तक करीब 21 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के खस्ताहाल होने तत्कालीन PWD मंत्री यूनुस खान को अवगत करवाया था.

स्टेट हाइवे संख्या 2 का काम अधूरा

जिसके बाद मंत्री ने विधानसभा में इस स्टेट हाइवे के नवीनीकरण की घोषणा की थी. लेकिन स्टेट हाइवे संख्या 2 पर एक लेन का कार्य पूरा नहीं होने से लोगों में गुस्सा है. डस्ट उड़ने से व्यापार चौपट होने की कगार पर है. PWD विभाग की ओर से दूदू-फागी स्टेट हाइवे नंबर दो के दोहरीकरण का कार्य समय पर पूरा नहीं होने से आवागमन में लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दूदू-फागी स्टेट हाइवे,  जयपुर न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  Jaipur news,  Rajasthan news,  सड़क निर्माण
लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

पढ़ें: PWD विभाग द्वारा किए गए काम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सचिन पायलट

वाहनों चालकों को क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग से डर के साये में गुजरना पड़ रहा है. PWD विभाग ने स्टेट हाइवे के आबादी क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण का कार्य आधी-अधूरी तैयारियों के साथ शुरू किया था. लेकिन ठेकेदार फर्म ने विभाग से पैसा नहीं मिलने पर एक लेन का कार्य बंद कर दिया. अब आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आए दिन वाहन खराब हो रहे हैं. जिससे वाहन चालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है जब PWD के अधिकारी बात करने से बचते हुए नजर आए. ऐसे में स्थानीय लोगों से लेकर व्यापारी वर्ग को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बजट के फेर में सड़क निर्माण का काम रुक गया है. प्रदेश में आए दिन खस्ताहाल सड़कों के कारण कई हादसे होते रहते हैं. इस हादसों में कई बार गंभीर चोट लगने से मौत भी हो जाती है.

जयपुर. भाजपा सरकार में शुरू हुए स्टेट हाइवे संख्या 2 का काम अभी तक भी पूरा नहीं हो पाया है. पूर्व विधायक डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने सवाईमाधोसिंहपुरा से दूदू उपखण्ड तक करीब 21 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के खस्ताहाल होने तत्कालीन PWD मंत्री यूनुस खान को अवगत करवाया था.

स्टेट हाइवे संख्या 2 का काम अधूरा

जिसके बाद मंत्री ने विधानसभा में इस स्टेट हाइवे के नवीनीकरण की घोषणा की थी. लेकिन स्टेट हाइवे संख्या 2 पर एक लेन का कार्य पूरा नहीं होने से लोगों में गुस्सा है. डस्ट उड़ने से व्यापार चौपट होने की कगार पर है. PWD विभाग की ओर से दूदू-फागी स्टेट हाइवे नंबर दो के दोहरीकरण का कार्य समय पर पूरा नहीं होने से आवागमन में लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दूदू-फागी स्टेट हाइवे,  जयपुर न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  Jaipur news,  Rajasthan news,  सड़क निर्माण
लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

पढ़ें: PWD विभाग द्वारा किए गए काम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सचिन पायलट

वाहनों चालकों को क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग से डर के साये में गुजरना पड़ रहा है. PWD विभाग ने स्टेट हाइवे के आबादी क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण का कार्य आधी-अधूरी तैयारियों के साथ शुरू किया था. लेकिन ठेकेदार फर्म ने विभाग से पैसा नहीं मिलने पर एक लेन का कार्य बंद कर दिया. अब आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आए दिन वाहन खराब हो रहे हैं. जिससे वाहन चालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है जब PWD के अधिकारी बात करने से बचते हुए नजर आए. ऐसे में स्थानीय लोगों से लेकर व्यापारी वर्ग को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बजट के फेर में सड़क निर्माण का काम रुक गया है. प्रदेश में आए दिन खस्ताहाल सड़कों के कारण कई हादसे होते रहते हैं. इस हादसों में कई बार गंभीर चोट लगने से मौत भी हो जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.