ETV Bharat / state

हरिहर मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ का आयोजन - Bhagwat Katha will be held for days together

आचार्य पीयूष महाराज के सानिध्य में काशी के राममंदिर क्षेत्र के हरिहर मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. भागवत कथा का आयोजन साथ दिनों तक चलेगा. बालक ध्रुव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु निष्ठा और मंत्र पर विश्वास के कारण है. ध्रुव को 6 मास में ही भगवान के दर्शन हो गए थे.

जयपुर की खबर,  Jaipur news,  आचार्य पीयूष महाराज के सानिध्य , Belonging to Acharya Piyush Maharaj,  भागवत कथा का आयोजन साथ दिनों तक चलेगा , Bhagwat Katha will be held for days together,  श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ का आयोजन
हरिहर मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:53 AM IST

जयपुर. छोटी कांशी के रामनगर क्षेत्र में हरिहर मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आचार्य पीयूष जी महाराज के सानिध्य में कथा का श्रवण हो रहा है. शिवकुमार पारिक परिवार की ओर से आयोजित सात दिवसीय कथा के तीसरे दिन आचार्य पीयूष जी महाराज ने बालक प्रहालाद की भक्ति का संजीव वर्णन किया.

हरिहर मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

कथावाचक आचार्य पीयूष जी महाराज ने कर्म के सिद्धांत का उल्लेख करते हुए कहा, कि किए गए कार्यों का फल आगे पीछे अवश्य ही भोगना पड़ता है. बालक ध्रुव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु निष्ठा और मंत्र पर विश्वास के कारण है.

ध्रुव को 6 मास में ही भगवान के दर्शन हो गए. भगवत भजन कि सफलता तभी है जब मन से द्वेष भाव मिट जाए. जबकि पिता की गोद में बैठने का अधिकार छीनने वाली माता सुरुचि को भी पहले प्रणाम करके सम्मानित किया.

पढ़ें:.नागरिकता संशोधन विधेयक बिल के विरोध में cm और डिप्टी cm करेंगे प्रदर्शन

सती के पिता दक्ष ने शिव को अपमानित करने के लिए निमंत्रण नहीं भेजा. ऐसे यज्ञ में शिव का निरादर देखकर सती ने यज्ञ में ही आत्माहुति दे दी. वही कथा के तीसरे दिन कथा का विषय नरसिंह भगवान के अवतार प्रसंग के साथ ही हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे. 8 दिसंबर से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा का 14 दिसंबर मलमास से पूर्व समापन होगा.

जयपुर. छोटी कांशी के रामनगर क्षेत्र में हरिहर मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आचार्य पीयूष जी महाराज के सानिध्य में कथा का श्रवण हो रहा है. शिवकुमार पारिक परिवार की ओर से आयोजित सात दिवसीय कथा के तीसरे दिन आचार्य पीयूष जी महाराज ने बालक प्रहालाद की भक्ति का संजीव वर्णन किया.

हरिहर मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

कथावाचक आचार्य पीयूष जी महाराज ने कर्म के सिद्धांत का उल्लेख करते हुए कहा, कि किए गए कार्यों का फल आगे पीछे अवश्य ही भोगना पड़ता है. बालक ध्रुव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु निष्ठा और मंत्र पर विश्वास के कारण है.

ध्रुव को 6 मास में ही भगवान के दर्शन हो गए. भगवत भजन कि सफलता तभी है जब मन से द्वेष भाव मिट जाए. जबकि पिता की गोद में बैठने का अधिकार छीनने वाली माता सुरुचि को भी पहले प्रणाम करके सम्मानित किया.

पढ़ें:.नागरिकता संशोधन विधेयक बिल के विरोध में cm और डिप्टी cm करेंगे प्रदर्शन

सती के पिता दक्ष ने शिव को अपमानित करने के लिए निमंत्रण नहीं भेजा. ऐसे यज्ञ में शिव का निरादर देखकर सती ने यज्ञ में ही आत्माहुति दे दी. वही कथा के तीसरे दिन कथा का विषय नरसिंह भगवान के अवतार प्रसंग के साथ ही हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे. 8 दिसंबर से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा का 14 दिसंबर मलमास से पूर्व समापन होगा.

Intro:नोट- सर के आदेश अनुसार ये खबर कवर करवाई गई है.


Body:जयपुर : छोटी कांशी के रामनगर क्षेत्र में हरिहर मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आचार्य पीयूष जी महाराज के सानिध्य में कथा का श्रवण हो रहा है. शिवकुमार पारीक परिवार की ओर से आयोजित सात दिवसीय कथा के तीसरे दिन आचार्य पीयूष जी महाराज ने बालक प्रहालाद की भक्ति का संजीव वर्णन किया. जिसमें भगवान नरसी रूप धारण करके स्तंभ फाड़कर प्रगट हो गए.

इसमें कथावाचक आचार्य पीयूष जी महाराज ने कर्म के सिद्धांत का उल्लेख करते हुए कहा, कि किए गए कार्यों का फल आगे पीछे अवश्य ही भोगना पड़ता है. बालक ध्रुव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु निष्ठा और मंत्र पर विश्वास के कारण है ध्रुव को 6 मास में ही भगवान के दर्शन हो गए. भगवत भजन कि सफलता तभी है जब मन से द्वेष भाव मिट जाए. जबकि पिता की गोद में बैठने का अधिकार छीनने वाली माता सुरुचि को भी पहले प्रणाम करके सम्मानित किया.

इस प्रसंग से पूर्व आचार्य ने सती मोह की चर्चा की. जिसमें अपने पति भगवान शिव की आज्ञा ने मांग कर सती ने पिता के यज्ञ में ही परित्याग कर दिया. सती के पिता दक्ष ने शिव को अपमानित करने के लिए निमंत्रण नहीं भेजा. ऐसे यज्ञ में शिव का निरादर देखकर सती ने यज्ञ में ही आत्माहुति दे दी. वही कथा के तीसरे दिन कथा का विषय नरसिंह भगवान के अवतार प्रसंग के साथ ही हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे. 8 दिसंबर से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा का 14 दिसंबर मलमास से पूर्व समापन होगा.

बाइट- शिवकुमार पारीक, आयोजक




Conclusion:....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.