कोटपूतली. पनियाला से नांगल चौधरी रोड पर पुराने आरटीओ नाके के पास शनिवार को सुबह एक भीषण हादसा हो गया. जिसमें एक बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे नंबर 48 के समीप कोटपूतली से नांगल चौधरी की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत हुई. जिसके कारण लंबा जाम भी लग गया और दर्जनों यात्री घायल भी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के अनुसार, बस और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई.
पढ़ें: हनुमानगढ़ में ट्रकों की भीषण भिड़ंतः दो लोगों की दर्दनाक मौत, केबिन में फंसे रहे शव
हादसे में बस व ट्रक चालक सहित आठ व्यक्ति हेमंत पुत्र रामजीलाल शर्मा निवासी अमरपुरा, राजेश पुत्र राजकुमार निवासी आतरी, महेंद्र पुत्र हरिराम निवासी नांगल दरगू, शीशराम पुत्र किशनलाल निवासी देवता, मोहित पुत्र रतिराम निवासी देवता, सुबसिंह पुत्र भक्तावर निवासी बनिहारी, रविंद्र पुत्र सुरेश कुमार निवासी नांगल घायल हो गए. एक व्यक्ति नरेश कुमार की मृत्यु हो गई. घायल लोगों को बीडीएम अस्पताल कोटपूतली में भर्ती कराया गया है.