जयपुर. प्रदेश में चल रही शीतलहर को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर ने बच्चों को एक बार फिर राहत दी है. स्कूल समय में बदलाव करते हुए कलेक्टर ने बच्चों को सुबह 10:00 बजे से पहले स्कूल नहीं बुलाने की निर्देश दिए हैं. इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) ने रविवार शाम को आदेश जारी किया है. 16 से 18 जनवरी तक जयपुर जिले के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से संचालित होंगे. वहीं, अजमेर में कक्षा 5वीं तक की छुट्टी घोषित की गई है, जबकि अन्य कक्षाएं सुबह 10 बजे से संचालित होंगे.
कलेक्टर ने साफ तौर पर जयपुर जिले के सभी स्कूलों को आदेश का पालन करने के लिए पाबंद किया है. आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने वाले स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीडीईओ जयपुर के आदेश के बाद जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल अब सुबह 10:00 से 4:00 के बीच संचालित होंगे. आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों की शिकायत करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. 0141-2704293 नंबर पर आदेश की अवहेलना की शिकायत की जा सकती है.
पढ़ें. Cold wave alert in Rajasthan : स्कूलों में अवकाश को लेकर 18 जनवरी तक निर्णय ले सकेंगे कलेक्टर
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी बढ़ने और शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. इसके चलते जयपुर जिला कलेक्टर के निर्देश पर सीडीईओ ने विद्यालयों के संचालन के समय परिवर्तन के आदेश जारी किए हैं. जयपुर जिले में सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हुआ था. बढ़ती सर्दी को देखते हुए कलेक्टर ने पहले 5 जनवरी फिर 8 जनवरी तक अवकाश बढ़ा दिया था. तेज सर्दी के कारण जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी थी.
3 शहरों के स्कूल को लेकर अलग-अलग आदेश : जयपुर में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल 10 बजे से 4 बजे तक खुलेंगे. अजमेर में कक्षा 5 तक छुट्टी घोषित की गई है. बाकी कक्षाओं के लिए सुबह 10 बजे से स्कूल संचालित होंगे. वहीं कोटा के विद्यालयों में प्रथम पारी का समय 8.30 बजे से और कोचिंग का समय 8 बजे से शुरू होगा.