जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में फिलहाल मौसम साफ नजर आ रहा है. तापमान में बढ़ोतरी होने से तेज सर्दी से कुछ राहत मिली है. धूप निकलने के साथ ही कई शहरों में दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 0.9 डिग्री और चूरू में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम अच्छा होने से लोगों को पतंगबाजी का भी मजा आ रहा है. करीब 11 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. कई शहरों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है. 16 जनवरी के बाद कुछ शहरों में शीत लहर चलने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में कमी होने की संभावना है. सुबह के समय पाला जमने की संभावना है. मौसम विभाग ने सोमवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर समेत अन्य जगहों पर घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है. कुछ जगह पर शीतलहर और पाला पड़ने की भी संभावना है.
पढ़ें : ठंड से कांपा हिल स्टेशन माउंट आबू, न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री
अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 26.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 27.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 26.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 20.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 25.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 21.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 23 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 24.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 23 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 27.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 26 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 21.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 26.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 27 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 22 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 22.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 11.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 18 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 22 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 21 डिग्री सेल्सियस, बारां में 24.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 27.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 20.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 24.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 25 डिग्री सेल्सियस, करौली में 22.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 21.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 9.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 6.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 2.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 7.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 7.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 8.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 10.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 2.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 7.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 7.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 12.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 4.3 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 0.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 7.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
पतंगबाजी के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है. दिन में धूप रहने के साथ ही अच्छी हवा भी चलने से पतंगबाजी का लुत्फ उठाया जा रहा है. आज हवा की रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रहने की संभावना है. यह रफ्तार पतंगबाजी के लिए काफी अनुकूल है. हालांकि, कभी-कभी हवा की रफ्तार काम ज्यादा हो सकती है. ज्यादातर समय हवा की दिशा पूर्वी रह सकती है.