ETV Bharat / state

CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, 'पीएम आशा' योजना के प्रावधानों में बदलाव का किया आग्रह - किसानों को अधिकाधिक लाभ

सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के किसानों के हित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. पीएम को पत्र लिखकर गहलोत ने 'प्रधानमंत्री-अन्नदाता आय संरक्षण अभियान' (पीएम आशा) के तहत संचालित समर्थन मूल्य योजना के दिशा-निर्देशों में आवश्यक परिवर्तन का आग्रह किया है. गहलोत ने मोदी से दलहन और तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए सरकार की इस योजना में संशोधन की मांग की है. ताकि राज्य के किसानों को अधिकाधिक लाभ मिल सके.

CM Gehlot wrote a letter, a letter to PM Modi, Gehlot letter to PM Modi, जयपुर न्यूज, jaipur news, CM गहलोत, PM मोदी को लिखा पत्र
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 12:03 PM IST

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने पीएम को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया कि वर्तमान में योजना के तहत दलहन और तिलहन के कुल उत्पादन की 25 प्रतिशत सीमा ही समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए निर्धारित की हुई है. इस कारण बहुत से किसानों की उपज की खरीद नहीं हो पाती है. उन्होंने समर्थन मूल्य पर खरीद की सीमा उत्पादन का 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की मांग की है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि योजना में एक किसान से एक दिन में अधिकतम 25 क्विंटल उपज खरीदने की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है. इस कारण से किसानों को एक ही बार में अपनी उपज बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि योजना के दिशा-निर्देशों में एक किसान से प्रतिदिन खरीद की अधिकतम सीमा को हटाया जाए या इसमें वृद्धि की जाए. गहलोत ने कहा कि इस योजना में खरीद के लिए 90 दिवस की अवधि ही निर्धारित की गई है. इस अवधि के कम होने के कारण खरीद प्रक्रिया पर अत्यधिक दबाव रहता है और खरीद केन्द्रों पर भीड़ के कारण व्यवस्थाएं बनाए रखने में बाधा आती है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर: आरसीए के अंदर विवाद जारी अब लोकपाल की नियुक्ति को लेकर उठे सवाल

मुख्यमंत्री ने पीएम से आग्रह किया है कि इस 90 दिवस की अवधि को बढ़ाकर कम से कम 150 दिन किया जाना उचित होगा. ताकि किसानों को अगली फसल की तैयारी के लिए भी पर्याप्त समय मिल सके और वे बिना किसी परेशानी के खरीद केन्द्रों पर अपनी उपज बेच सकें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खरीफ की मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की खरीद प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ होने वाली है और इसके प्रस्ताव केन्द्र को भिजवाए जा चुके हैं. उन्होंने अनुरोध किया है कि दलहन और तिलहन के उत्पादन में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले राजस्थान के मेहनतकश किसानों के हित में इस योजना की बाधाओं को शीघ्र दूर किया जाए. उन्होंने कहा है कि इससे किसान उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए प्रेरित होंगे और राज्य के साथ-साथ देश में कृषि विकास, खाद्य सुरक्षा एवं मूल्य स्थिरीकरण को बढ़ावा मिलेगा.

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने पीएम को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया कि वर्तमान में योजना के तहत दलहन और तिलहन के कुल उत्पादन की 25 प्रतिशत सीमा ही समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए निर्धारित की हुई है. इस कारण बहुत से किसानों की उपज की खरीद नहीं हो पाती है. उन्होंने समर्थन मूल्य पर खरीद की सीमा उत्पादन का 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की मांग की है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि योजना में एक किसान से एक दिन में अधिकतम 25 क्विंटल उपज खरीदने की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है. इस कारण से किसानों को एक ही बार में अपनी उपज बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि योजना के दिशा-निर्देशों में एक किसान से प्रतिदिन खरीद की अधिकतम सीमा को हटाया जाए या इसमें वृद्धि की जाए. गहलोत ने कहा कि इस योजना में खरीद के लिए 90 दिवस की अवधि ही निर्धारित की गई है. इस अवधि के कम होने के कारण खरीद प्रक्रिया पर अत्यधिक दबाव रहता है और खरीद केन्द्रों पर भीड़ के कारण व्यवस्थाएं बनाए रखने में बाधा आती है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर: आरसीए के अंदर विवाद जारी अब लोकपाल की नियुक्ति को लेकर उठे सवाल

मुख्यमंत्री ने पीएम से आग्रह किया है कि इस 90 दिवस की अवधि को बढ़ाकर कम से कम 150 दिन किया जाना उचित होगा. ताकि किसानों को अगली फसल की तैयारी के लिए भी पर्याप्त समय मिल सके और वे बिना किसी परेशानी के खरीद केन्द्रों पर अपनी उपज बेच सकें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खरीफ की मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की खरीद प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ होने वाली है और इसके प्रस्ताव केन्द्र को भिजवाए जा चुके हैं. उन्होंने अनुरोध किया है कि दलहन और तिलहन के उत्पादन में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले राजस्थान के मेहनतकश किसानों के हित में इस योजना की बाधाओं को शीघ्र दूर किया जाए. उन्होंने कहा है कि इससे किसान उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए प्रेरित होंगे और राज्य के साथ-साथ देश में कृषि विकास, खाद्य सुरक्षा एवं मूल्य स्थिरीकरण को बढ़ावा मिलेगा.

Intro:प्रदेश के किसानों के हित में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र 
’पीएम आशा’ योजना के प्रावधानों में करें बदलाव 


एंकर:-  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के किसानों के हित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है , पत्र लिखकर सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री-अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम आशा) के तहत संचालित मूल्य समर्थन योजना के दिशा-निर्देशों में आवश्यक परिवर्तन का आग्रह किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से दलहन एवं तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए भारत सरकार की इस योजना में संशोधन की मांग की है ताकि राज्य के किसानों को अधिकाधिक लाभ मिल सके।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्र के जरिये बताया कि वर्तमान में योजना के तहत दलहन व तिलहन के कुल उत्पादन की 25 प्रतिशत सीमा ही समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए निर्धारित की हुई है, इस कारण बहुत से किसानों की उपज की खरीद नहीं हो पाती है। उन्होंने समर्थन मूल्य पर खरीद की सीमा उत्पादन का 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि योजना में एक किसान से एक दिन में अधिकतम 25 क्विंटल उपज खरीदने की अधिकतम सीमा निर्धारित होने के कारण किसान को एक ही बार में अपनी उपज बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि योजना के दिशा-निर्देशों में एक किसान से प्रतिदिन खरीद की अधिकतम सीमा को हटाया जाए या इसमें वृद्धि की जाए। सीएम गहलोत ने कहा कि इस योजना में खरीद के लिए 90 दिवस की अवधि ही निर्धारित की गई है। इस अवधि के कम होने के कारण खरीद प्रक्रिया पर अत्यधिक दबाव रहता है और खरीद केन्द्रों पर भीड़ के कारण व्यवस्था बनाए रखने में बाधा आती है। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि इस 90 दिवस की अवधि को बढ़ाकर कम से कम 150 दिन किया जाना उचित होगा ताकि किसानों को अगली फसल की तैयारी के लिए भी पर्याप्त समय मिल सके और वे बिना किसी परेशानी के खरीद केन्द्रों पर अपनी उपज बेच सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खरीफ की मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ होने वाली है तथा इसके प्रस्ताव केन्द्र को भिजवाए जा चुके हैं। उन्होंने अनुरोध किया है कि दलहन एवं तिलहन के उत्पादन में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले राजस्थान के मेहनतकश किसानों के हित में इस योजना की बाधाओं को  प्रधानमंत्री शीघ्र दूर करें।
उन्होंने कहा है कि इससे किसान उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए प्रेरित होंगे एवं राज्य के साथ-साथ देश में कृषि विकास, खाद्य सुरक्षा एवं मूल्य स्थिरीकरण को बढ़ावा मिलेगा।
Body:VoConclusion:Vi
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.