जयपुर. संविधान पर चर्चा के लिए बुलाया गया राजस्थान विधानसभा का 2 दिन का विशेष सत्र शुक्रवार को संपन्न हो गया. सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संविधान से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर अपनी बात रखी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष के भाषण के और हंगामे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बोलना शुरू किया. सीएम गहलोत ने कहा कि हमें संविधान पर गर्व होना चाहिए. इसे हम पढ़ेंगे तो इसके एक-एक शब्द पर हमें गर्व होगा.
सीएम गहलोत सबसे पहले तो सदन में सत्ता पक्ष की ओर से किए गए हंगामे पर खेद जताते हुते कहा कि सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एनडीए की उपलब्धियां बताई जो आपके लिए जरूरी था. इस दौरान हमारे साथियों ने थोड़ा अति उत्साह में विरोध किया उसके लिए माफी मांगता हूं. सीएम गहलोत ने कहा कि पंडित नेहरू एक महान हस्ति थे , लेकिन सोशल मीडिया में क्या-क्या लिखा जाता है और ये दुष्प्रचार किसकी तरफ से किया जा रहा है सब जानते हैं.
गहलोत ने पाकिस्तान पर किया कटाक्ष
सीएम गहलोत ने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पाकिस्तान है क्या चीज, लेकिन पाकिस्तान का भय दिखाया जाता है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की तुलना पाकिस्तान से नहीं हो सकती, यहां लोकतंत्र है और वहां सैनिक शासन.
सीएम गहलोत का पीएम मोदी पर कटाक्ष
मुख्यमंत्री गहलोत ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में कई बार 'मोदी है तो मुमकिन है' की बात कही. सीएम गहलोत ने कहा कि देश जानता है कि पीएम ने कहां-कहां गलत बोला. उन्होंने कहा कि हमारे पीएम अमेरिका में जाकर बोलते हैं कि देश का विदेशों में सम्मान बढ़ रहा है, यह 70 साल की तपस्या है और इसलिए सम्मान हो रहा है. उन्होंने कहा कि यहां सुई नहीं बनती थी, बिजली नहीं थी, आज सड़कें बनी और बिजली पहुंच गई. उन्होंने कहा कि जो देश में विकास हुआ वह मोदी के आने के बाद नहीं हुआ है. विकास के लिए लंबा इतिहास रहा.
महाराष्ट्र चुनाव मामले पर बोले गहलोत
इस दौरान सीएम गहलोत ने महाराष्ट्र चुनाव मामले पर बोलने से भी नहीं चुके. उन्होंने कहा कि सुबह 5 बजे राष्ट्रपति शासन हटता है, 8 बजे सीएम फडणवीस शपथ लेते हैं और उन्हें बधाईयां मिलनी शुरू हो जाती है. उन्होंने कहा कि यह सब मोदी है तो मुमकिन है. उन्होंने कहा कि मैं चिंताग्रस्त हो गया हूं कि मोदी है तो मुमकिन है, पता नहीं लोकतंत्र कब तक चलेगा.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश में हिंसा, मॉबलिंचिंग का माहौल चल रहा है, यह आज से पहले कभी नहीं था. उन्होंने कहा कि हमने राजस्थान में मॉबलिंचिंग को लेकर कानून बनाया. मैं मदद चाहूंगा आपसे कि आप बिल पर राष्ट्रपति से हस्ताक्षर करवाए. उन्होंने कहा कि वह कानून दिल्ली में साइन के लिए रखा है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस समय देश की न्यायपालिका दवाब में है. उन्होंने कहा कि ईडी, इनकम टैक्स का दुरूपयोग हो रहा है.
इलेक्टोरल बांड देश का सबसे बड़ा स्कैम
साथ ही सीएम ने इलेक्टोरल बांड को लेकर कहा कि यह देश का सबसे बड़ा स्कैम है. उन्होंने कहा कि लोगों को बांड के खिलाफ सड़कों पर आना चाहिए. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री बोलते हैं कि 50 साल शासन करेंगे. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस मुक्त करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे, लेकिन कांग्रेस मुक्त भारत नहीं कर पाएंगे.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि गांधी को आप मानो तो दिल दिमाग से मानो. उन्होंने कहा कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर गांधी के हत्यारे को देशभक्त बता रही हैं, इससे पता लगता है कि बीजेपी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कितना मानती है.