जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार से राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की (State Level Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) शुरुआत हुई. जहां विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मैने किसी प्रकार की चुनावी प्रक्रिया का उल्लंघन नहीं किया है.
गहलोत ने कहा कि बेवजह इसे कंट्रोवर्सी का रूप दिया जा रहा है. मैं सिर्फ 'खड़गे जी' का प्रस्तावक (Congress President Election) बना हूं और कैंपेनिंग के लिए अलग-अलग राज्यों में नहीं गया. लेकिन फिर भी कुछ लोग इस मामले पर कंट्रोवर्सी खड़ी कर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि प्रस्तावक बनने के नाते क्या मैं उनके लिए अपील नहीं कर सकता तो फिर प्रस्तावक बनने के क्या मायने हुए? चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सोमवार को होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अच्छे होंगे और परिणाम भी अच्छे ही आएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने यह साफ कर दिया है कि (CM Gehlot on Kharge Controversy) उनके परिवार से कोई अध्यक्ष नहीं बनेगा. गांधी परिवार ने यह बड़ा त्याग किया है. इसका उदाहरण यह है कि सोनिया गांधी खुद प्रधानमंत्री नहीं बनी और डॉ मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनाया. वहीं राहुल गांधी ने भी खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ा इससे बड़ी भावना और क्या हो सकती है?
इस मौके पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में हालात अच्छे नहीं हैं और देश में हिंसा का माहौल बन रहा है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री ने एक बार भी शांति की अपील नहीं की. बीजेपी के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के लोग पहले अपना घर संभालें. बीजेपी में भी आज कई कुनबे बने हुए हैं और इसकी रिपोर्ट मेरे पास आई है. इसके अलावा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मैसेज दे रही है और अब केंद्र सरकार भी दबाव में आ गई है. गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने जो मुद्दे उठाए उस पर आरएसएस और बीजेपी के लोगों को भी बोलना पड़ रहा है, वरना देश उन्हें माफ नहीं करेगा. इससे बड़ी विजय राहुल गांधी की और क्या हो सकती है?
पढ़ें. ग्रामीण ओलंपिक खेल का मजाक! महिला खिलाड़ियों ने सड़क पर बिताई रात,आयोजकों ने नहीं उठाए फोन
गहलोत बने रेफरीः वहीं एसएमएस स्टेडियम में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री (State Level Olympic Games in Jaipur SMS Stadium) अशोक गहलोत कबड्डी के मैच के रेफरी बने. वहीं खेल मंत्री अशोक चांदना और विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने भी हाथ आजमाए. इस मौके पर गहलोत ने यह भी कहा कि आगामी 26 जनवरी से प्रदेश भर में शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा जल्द ही सरकार प्रदेश के 1 लाख युवाओं को टेबलेट बांटेगी. गहलोत ने कहा कि आने वाला प्रदेश सरकार का बजट युवाओं और छात्रों को ही समर्पित रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा जल्दी ही प्रदेश में 30 लाख से अधिक महिलाओं को सरकार स्मार्टफोन देने वाली है, जिसमें 3 साल तक इंटरनेट भी मिलेगा.