जयपुर. राजधानी जयपुर में दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अगले बजट में प्रदेश के युवाओं को एक लाख नौकरी का तोहफा दिया (CM Gehlot promises 1 lakh jobs in next budget) जाएगा. इस दो दिवसीय जॉब फेयर में सोमवार को पहले दिन तकरीबन 16 हजार से अधिक बेरोजगार पहुंचे और जोधपुर की शिखा दाधीच को सबसे अधिक 7.20 लाख पैकेज दिया गया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकारी नौकरी की एक सीमा होती है. अभी तक हमारी तरफ से 133000 नौकरी दी जा चुकी है. जबकि 125000 नौकरियों पाइपलाइन में हैं. आगामी बजट में एक लाख नौकरियां युवाओं को दी जाएंगी. लेकिन इसके बावजूद भी बेरोजगारों की संख्या काफी बढ़ी है. ऐसे में प्राइवेट सेक्टर के माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक नौकरी देने का प्रयास भी कर रहे हैं. इसी के चलते इस तरह के जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि इस तरह की जॉब फेयर हर जिले में लगाए जाएंगे.
पढ़ें: दो दिवसीय जॉब फेयर का आगाज, पहले दिन 10 हजार से अधिक हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी ओर से प्राइवेट सेक्टर को प्रोत्साहन दिया जाएगा ताकि अधिक से अधिक नौकरियां मिल सकें. इसी के चलते हाल ही में आयोजित हुए इन्वेस्ट राजस्थान में जितने भी एमओयू साइन हुए हैं, उन्हें धरातल पर उतारना हमारा पहला मकसद रहेगा. इसके अलावा नई इंडस्ट्री प्रदेश में लगाने के लिए भी हमने उद्योग नीति तैयार की है. क्योंकि जितने ज्यादा उद्योग स्थापित होंगे, उतने कि रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
7.20 लाख रुपए का पैकेज मिला शिखा को: जयपुर के जॉब फेयर के पहले दिन तकरीबन 16 हजार से अधिक बेरोजगार इस जॉब फेयर में पहुंचे. जहां जोधपुर की शिखा दाधीच को 7.20 लाख का पैकेज ऑफर किया गया. शिखा ने बताया कि उन्हें काफी खुशी हो रही है कि इस तरह के जॉब फेयर आयोजित हो रहे हैं क्योंकि इन जॉब फेयर में काफी बड़ी कंपनियां शामिल होती हैं. बेरोजगारों को नौकरी के अवसर पैदा होते हैं. शिखा पेशे से इंजीनियर है.