ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल ने की DG-IG कॉन्फ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा, कहा- छोटी-छोटी जरूरतों का रखें विशेष ध्यान - DG IG कॉन्फ्रेंस

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में 58वें पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों की दूसरी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी तरह की तैयारियां समयबद्ध सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए.

CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Sharma
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2024, 8:09 PM IST

जयपुर. 5 से 7 जनवरी तक देशभर के DG और IG की कॉन्फ्रेंस राजधानी जयपुर में होने जा रही है. नई सरकार के गठन के बाद राजस्थान में होने जा रहे इस बड़े आयोजन किसी तरह कोई कमी नहीं रहे इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है. इस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आएंगे. उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कांफ्रेंस में शामिल होंगे. इसी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दूसरी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली. सीएम भजनलाल ने कहा कि इस आयोजन में सम्बंधित सभी विभागीय अधिकारियों को आवास, सुरक्षा, परिवहन, खानपान, पर्यटन सहित छोटी-छोटी जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए. सभी तरह की तैयारियां समयबद्ध सुनिश्चित की जाएं.

पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा
पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा

राजस्थान की कला-संस्कृति की झलक : शर्मा ने कहा कि सम्मेलन में जयपुर एयरपोर्ट से लेकर विधायक आवास, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, पर्यटन स्थलों सहित सभी वीआईपी मार्गों पर तैयारियों का पूर्वाभ्यास किए जाने के साथ ही बैकअप प्लान तैयार रखें. विधायक आवास से लेकर आरआईसी के अंदर और बाहर तक विभिन्न स्थानों पर राजस्थान के कला और संस्कृति से संबंधित होर्डिंग लगाए जाएं, ताकि आगंतुकों के लिए यह सम्मेलन यादगार बने. सम्मेलन के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर आमजन को समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के जरिए पूर्व में ही अवगत कराएं. बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें. पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा को पुलिस अधिकारियों ने दी अनूठे तरीके से विदाई

इस दौरान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस संजय अग्रवाल, जेडीए आयुक्त जोगाराम ने तैयारियों की जानकारी दी. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग भास्कर. ए. सावंत, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन विभाग गायत्री राठौड़, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग वैभव गालरिया, शासन सचिव गृह अर्चना सिंह, पुलिस आयुक्त जयपुर बीजू जॉर्ज जोसफ, एडीजीपी (इन्टेलिजेन्स) एस. सेंगाथिर और आईजी लॉ एंड आर्डर गौरव श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर. 5 से 7 जनवरी तक देशभर के DG और IG की कॉन्फ्रेंस राजधानी जयपुर में होने जा रही है. नई सरकार के गठन के बाद राजस्थान में होने जा रहे इस बड़े आयोजन किसी तरह कोई कमी नहीं रहे इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है. इस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आएंगे. उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कांफ्रेंस में शामिल होंगे. इसी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दूसरी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली. सीएम भजनलाल ने कहा कि इस आयोजन में सम्बंधित सभी विभागीय अधिकारियों को आवास, सुरक्षा, परिवहन, खानपान, पर्यटन सहित छोटी-छोटी जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए. सभी तरह की तैयारियां समयबद्ध सुनिश्चित की जाएं.

पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा
पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा

राजस्थान की कला-संस्कृति की झलक : शर्मा ने कहा कि सम्मेलन में जयपुर एयरपोर्ट से लेकर विधायक आवास, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, पर्यटन स्थलों सहित सभी वीआईपी मार्गों पर तैयारियों का पूर्वाभ्यास किए जाने के साथ ही बैकअप प्लान तैयार रखें. विधायक आवास से लेकर आरआईसी के अंदर और बाहर तक विभिन्न स्थानों पर राजस्थान के कला और संस्कृति से संबंधित होर्डिंग लगाए जाएं, ताकि आगंतुकों के लिए यह सम्मेलन यादगार बने. सम्मेलन के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर आमजन को समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के जरिए पूर्व में ही अवगत कराएं. बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें. पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा को पुलिस अधिकारियों ने दी अनूठे तरीके से विदाई

इस दौरान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस संजय अग्रवाल, जेडीए आयुक्त जोगाराम ने तैयारियों की जानकारी दी. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग भास्कर. ए. सावंत, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन विभाग गायत्री राठौड़, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग वैभव गालरिया, शासन सचिव गृह अर्चना सिंह, पुलिस आयुक्त जयपुर बीजू जॉर्ज जोसफ, एडीजीपी (इन्टेलिजेन्स) एस. सेंगाथिर और आईजी लॉ एंड आर्डर गौरव श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.