ETV Bharat / state

कड़कड़ाती ठंड में अल सुबह सिटी पार्क पहुंचे सीएम भजनलाल, आम लोगों के साथ किया मॉर्निंग वॉक - सीएम भजनलाल

CM BhajanLal Morning Walk, फिटनेस के प्रति सीएम भजन लाल शर्मा गंभीर हैं. कड़कडाती ठंड में भी वो मॉर्निंग वॉक के लिए मानसरोवर सिटी पार्क पहुंचे. सीएम भजन लाल ने इस दौरान आम जनता से भी सहजता के साथ मुलाकात की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2024, 8:28 AM IST

Updated : Jan 2, 2024, 5:42 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति गंभीर हैं. प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने की चाह के मद्देनजर मंगलवार को अल सुबह वो कड़कडाती ठंड के बावजूद कोहरे के बीच सिटी पार्क में पहुंचे. उन्होंने आम जनता के साथ ही मॉर्निंग वॉक किया. साथ ही उन्होंने पार्क की जरूरी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम भजनलाल ने आम जनता से भी बड़ी सहजता से बातचीत की.

सीएम को देख आम जनता हुई हैरान : दरअसल, जयपुर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी लगभग जीरो पर है. ठंड भी अधिक बढ़ गई. इसके बावजूद फिटनेस के लिए कोहरे और ठंड के बीच भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मॉर्निंग वॉक के लिए मानसरोवर स्थित सिटी पार्क पहुंचे. अचानक सिटी पार्क में वॉक कर रही जनता मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर हैरान रह गई. सीएम भजनलाल ने बड़ी सादगी के साथ आम जनता के साथ ही वॉक किया. इस दौरान उन्होंने सामान्य कार्यकर्ता की तरह सभी से मुलाकात भी की और समस्याओं के बारे में भी जाना.

इसे भी पढ़ें : एक्शन में सीएम भजनलाल, SMS अस्पताल में औचक निरीक्षण, अधीक्षक सहित सीनियर डॉक्टर नदारद

सीएम का आम जनता के साथ जुड़ाव : सीएम मजलाल शर्मा ने इस दौरान सिटी पार्क की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आम जनता से मिले सुझावों के बाद उन्हें इम्प्लीमेंट करने के निर्देश दिए. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने की दिशा में सीएम भजनलाल शर्मा का यह बड़ा कदम माना जा रहा है.

सीएम अचानक बिना किसी सूचना के सिटी पार्क पहुंचे थे. इससे पहले भी भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल में औचक निरीक्षण करने चले गए थे और नए साल की मध्य रात्रि को भी रैनबसेरों में इसी तरह से आम जनता के बीच अचानक पहुंचे थे. सीएम भजनलाल का आम जनता के साथ इस तरह से एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में व्यवहार लोगों को खासा पसंद भी आ रहा है.

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति गंभीर हैं. प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने की चाह के मद्देनजर मंगलवार को अल सुबह वो कड़कडाती ठंड के बावजूद कोहरे के बीच सिटी पार्क में पहुंचे. उन्होंने आम जनता के साथ ही मॉर्निंग वॉक किया. साथ ही उन्होंने पार्क की जरूरी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम भजनलाल ने आम जनता से भी बड़ी सहजता से बातचीत की.

सीएम को देख आम जनता हुई हैरान : दरअसल, जयपुर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी लगभग जीरो पर है. ठंड भी अधिक बढ़ गई. इसके बावजूद फिटनेस के लिए कोहरे और ठंड के बीच भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मॉर्निंग वॉक के लिए मानसरोवर स्थित सिटी पार्क पहुंचे. अचानक सिटी पार्क में वॉक कर रही जनता मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर हैरान रह गई. सीएम भजनलाल ने बड़ी सादगी के साथ आम जनता के साथ ही वॉक किया. इस दौरान उन्होंने सामान्य कार्यकर्ता की तरह सभी से मुलाकात भी की और समस्याओं के बारे में भी जाना.

इसे भी पढ़ें : एक्शन में सीएम भजनलाल, SMS अस्पताल में औचक निरीक्षण, अधीक्षक सहित सीनियर डॉक्टर नदारद

सीएम का आम जनता के साथ जुड़ाव : सीएम मजलाल शर्मा ने इस दौरान सिटी पार्क की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आम जनता से मिले सुझावों के बाद उन्हें इम्प्लीमेंट करने के निर्देश दिए. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने की दिशा में सीएम भजनलाल शर्मा का यह बड़ा कदम माना जा रहा है.

सीएम अचानक बिना किसी सूचना के सिटी पार्क पहुंचे थे. इससे पहले भी भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल में औचक निरीक्षण करने चले गए थे और नए साल की मध्य रात्रि को भी रैनबसेरों में इसी तरह से आम जनता के बीच अचानक पहुंचे थे. सीएम भजनलाल का आम जनता के साथ इस तरह से एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में व्यवहार लोगों को खासा पसंद भी आ रहा है.

Last Updated : Jan 2, 2024, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.