ETV Bharat / state

Alwar Mob lynching case : मुख्यमंत्री बोले- कोर्ट के फैसले का अध्ययन करेगी सरकार, भाजपा को लेकर कही ये बात

जयपुर में गृह निदेशालय का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रकबर मॉब लिंचिंग मामले में आए सरकार के फैसले पर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने ईआरसीपी मुद्दे पर भी केंद्र को घेरा है.

Rakbar Mob lynching case
रकबर मॉब लिंचिंग केस में फैसला
author img

By

Published : May 25, 2023, 4:15 PM IST

Updated : May 25, 2023, 5:08 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को गृह रक्षा निदेशालय का उद्घाटन करने आए थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज रकबर मामले में कोर्ट 4 आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुनाई है और एक आरोपी को बरी कर दिया है. इस फैसले का सरकार अध्ययन कराएगी. अगर जरूरत पड़ी तो सरकार आगे की कार्रवाई करेगी. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर आने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

न्याय मिले, ये जरूरी है : जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट मामले को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अटॉर्नी जनरल सरकार की तरफ से पैरवी करेंगे. उम्मीद है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कोई फैसला जरूर आएगा. हाईकोर्ट ने जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपियों को बरी कर दिया, सरकार की ओर से इसमें क्या कमी रह गई उसको भी देखा जा रहा है. इस मामले को लेकर उन्होंने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया है. गहलोत ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो जयपुर में ब्लास्ट हुए और भाजपा की सरकार के समय रकबर का मामला हुआ. इस तरह के मामलों में न्याय किस तरह से मिल रहा, यह जरूरी है.

पढे़ं. रकबर मॉब लिंचिंग मामले में कोर्ट ने 4 आरोपियों को सुनाई 7 साल की सजा, 1 को किया बरी

शेखावत लगवा रहे ERCP पर ऑब्जेक्शन : एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अजमेर से ही प्रधानमंत्री मोदी ने ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की बात कही थी. वे एक बार फिर 31 मई को सभा करने वाले हैं. प्रार्थना करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका किया हुआ वादा याद आ जाए. गहलोत ने कहा कि ईआरसीपी मामले में मध्य प्रदेश में लगातार प्रोजेक्ट का काम किया जा रहा है. हम लोग उन्हें एनओसी भी दे रहे हैं, लेकिन जब मामला राजस्थान का आता है तो कोई न कोई ऑब्जेक्शन लगा दिया जाता है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे अधिक कार्रवाई : विपक्ष के भ्रष्टाचार आरोप के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विपक्ष घबराया हुआ है. कर्नाटक में उनके चीफ मिनिस्टर पर 40% कमीशन के आरोप लगे थे. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस सरकार ने जो काम किया है वह देश के किसी भी राज्य में नहीं किया गया. राजस्थान में सबसे अधिक एसीबी ने छापे मारे और बड़े-बड़े लोगों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया. इनमें कलेक्टर, एसपी, आईएएस, आरएएस भी शामिल हैं.

पढ़ें. ERCP पर सचिन पायलट का ट्वीट, लिखा- मंत्री गजेंद्र सिंह का मौन समझ से परे

विकास के मुद्दे पर लड़ेगे चुनाव : सीएम ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. आईटी डिपार्टमेंट में मिले पैसों को लेकर विपक्ष मुद्दा बना रहा है. इनसे पूछना चाहिए कि इन्होंने साढ़े 4 साल में क्या किया. ये लोग सरकार के खिलाफ एक भी मुद्दा नहीं बना पाए. गहलोत ने कहा कि आने वाला चुनाव हम लोग विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हम लोग क्या कर रहे हैं, यह बात जनता को बताएंगे.

गुमराह करना भाजपा की फितरत : सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों में पैसे बांटती हैं. हमने 5 साल में आम जनता को गुड गवर्नेंस दी है. देश को लोकतंत्र भी कांग्रेस ने ही दिया है ताकि गरीब से गरीब आदमी का देश में सम्मान हो. इस बात का हमें गर्व है, लेकिन भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने का काम करती है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को गृह रक्षा निदेशालय का उद्घाटन करने आए थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज रकबर मामले में कोर्ट 4 आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुनाई है और एक आरोपी को बरी कर दिया है. इस फैसले का सरकार अध्ययन कराएगी. अगर जरूरत पड़ी तो सरकार आगे की कार्रवाई करेगी. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर आने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

न्याय मिले, ये जरूरी है : जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट मामले को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अटॉर्नी जनरल सरकार की तरफ से पैरवी करेंगे. उम्मीद है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कोई फैसला जरूर आएगा. हाईकोर्ट ने जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपियों को बरी कर दिया, सरकार की ओर से इसमें क्या कमी रह गई उसको भी देखा जा रहा है. इस मामले को लेकर उन्होंने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया है. गहलोत ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो जयपुर में ब्लास्ट हुए और भाजपा की सरकार के समय रकबर का मामला हुआ. इस तरह के मामलों में न्याय किस तरह से मिल रहा, यह जरूरी है.

पढे़ं. रकबर मॉब लिंचिंग मामले में कोर्ट ने 4 आरोपियों को सुनाई 7 साल की सजा, 1 को किया बरी

शेखावत लगवा रहे ERCP पर ऑब्जेक्शन : एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अजमेर से ही प्रधानमंत्री मोदी ने ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की बात कही थी. वे एक बार फिर 31 मई को सभा करने वाले हैं. प्रार्थना करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका किया हुआ वादा याद आ जाए. गहलोत ने कहा कि ईआरसीपी मामले में मध्य प्रदेश में लगातार प्रोजेक्ट का काम किया जा रहा है. हम लोग उन्हें एनओसी भी दे रहे हैं, लेकिन जब मामला राजस्थान का आता है तो कोई न कोई ऑब्जेक्शन लगा दिया जाता है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे अधिक कार्रवाई : विपक्ष के भ्रष्टाचार आरोप के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विपक्ष घबराया हुआ है. कर्नाटक में उनके चीफ मिनिस्टर पर 40% कमीशन के आरोप लगे थे. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस सरकार ने जो काम किया है वह देश के किसी भी राज्य में नहीं किया गया. राजस्थान में सबसे अधिक एसीबी ने छापे मारे और बड़े-बड़े लोगों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया. इनमें कलेक्टर, एसपी, आईएएस, आरएएस भी शामिल हैं.

पढ़ें. ERCP पर सचिन पायलट का ट्वीट, लिखा- मंत्री गजेंद्र सिंह का मौन समझ से परे

विकास के मुद्दे पर लड़ेगे चुनाव : सीएम ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. आईटी डिपार्टमेंट में मिले पैसों को लेकर विपक्ष मुद्दा बना रहा है. इनसे पूछना चाहिए कि इन्होंने साढ़े 4 साल में क्या किया. ये लोग सरकार के खिलाफ एक भी मुद्दा नहीं बना पाए. गहलोत ने कहा कि आने वाला चुनाव हम लोग विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हम लोग क्या कर रहे हैं, यह बात जनता को बताएंगे.

गुमराह करना भाजपा की फितरत : सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों में पैसे बांटती हैं. हमने 5 साल में आम जनता को गुड गवर्नेंस दी है. देश को लोकतंत्र भी कांग्रेस ने ही दिया है ताकि गरीब से गरीब आदमी का देश में सम्मान हो. इस बात का हमें गर्व है, लेकिन भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने का काम करती है.

Last Updated : May 25, 2023, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.