जयपुर. सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के GK का पेपर लीक (second grade teacher paper leak case) हुआ है. इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पेपर लीक मामले की सख्ती के साथ जांच कराई जाएगी औऱ और प्रकरण में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. जो युवा इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह से गुमराह न हो. निरस्त परीक्षा अब 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी.
कानून और मजबूत करेंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पेपर लीक होना बहुत ही चिंताजनक है जो भी गिरोह इसमें शामिल है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. गहलोत ने कहा कि राजस्थान पहला राज्य है जिसने पेपर लीक प्रकरण के खिलाफ कानून बनाया है और इसी कानून के तहत इन सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गहलोत ने कहा कि कई युवा इस गिरोह के जाल में फंस जा रहे हैं. इन युवाओं के खिलाफ भी कार्रवाई होगी ताकि अन्य कोई इस तरह से गुमराह न हो. गहलोत ने कहा कि जिस तरह से पेपर लीक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं इन्हें देखते हुए जो कानून सरकार ने बनाया हुआ है उसे मजबूत किया जाएगा.
पढ़ें. पेपर लीक से अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, जांच रिपोर्ट के बाद तय होगी परीक्षा की अगली तारीख
अगले महीने 29 को होगा निरस्त पेपर
सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि अकेले राजस्थान में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी पेपर लीक हो रहे हैं, लेकिन राजस्थान ऐसा राज्य जहां पर पेपर लीक के बाद में कार्रवाई भी हो रही है. गहलोत ने कहा कि कई राज्यों में यहां तक कि ज्यूडिशियरी और मिलिट्री तक में पेपर लीक जैसी घटनाएं होती हैं, लेकिन राजस्थान में सख्त कार्रवाई कर बेइमानों को जेल में बंद किया गया है. गहलोत ने कहा जो आज पेयर लीक हुआ है उससे अगले महीने 29 जनवरी को कराया जाएगा.