जयपुर. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने अपने 41 प्रत्यशियों की सूची जारी कर दी है. भाजपा ने पहले चरण में उन सीटों को चुना है, जहां भाजपा एक, दो, या ज्यादा बार से लगातार चुनाव हार रही है. अब बारी राजस्थान में कांग्रेस की है कि वो अपने टिकट कब जारी करती है. बहरहाल टिकटों की जद्दोजहद के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में आज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब 50 मिनट तक मुलाकात की है. मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री गहलोत बोले कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 18 अक्टूबर को होगी. उसी में प्रत्याशियों के चयन पर फैसला लिया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात का मुख्य कारण राजस्थान में टिकटों का वितरण ही था. मुख्यमंत्री गहलोत ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को आश्वस्त किया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी और इसलिए आलाकमान जीत को आधार मानकर सर्वे के आधार पर जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दे. इसमें किसी को कोई आपत्ति भी नहीं होगी. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के जातिगत जनगणना के मुद्दे, ओबीसी और महिलाओं के लिए बनाई जा रही रणनीति से भी राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में सकारात्मक असर पड़ने की बात कही है.
पढ़ें भाजपा ने जारी की पहली सूची, 41 प्रत्याशियों को मिले टिकट, 7 सांसद भी शामिल
कांग्रेस की पहली सूची आएगी नवरात्र में : भाजपा में प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है लेकिन कांग्रेस में सूची जारी होने में अभी समय लगेगा. कारण साफ है कि अभी राजस्थान प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक होनी बाकी है. जिसमें एक लाइन का प्रस्ताव पास कर प्रदेश इलेक्शन कमेटी कांग्रेस आलाकमान पर टिकट का निर्णय छोड़ेगी. इसके साथ ही स्क्रीनिंग कमेटी के साथ भी एक अंतिम बैठक जयपुर में होनी बाकी है. इसके बाद दिल्ली में कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी और कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की मुहर से टिकट 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रों में कभी भी जारी किए जा सकते हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि पहली सूची में जो 40 से 50 नाम ही आएंगे, उनमें वो सीट शामिल होंगी, जहां कांग्रेस लगातार हार रही है तो उस सूची में वो प्रमुख नाम भी आ सकते हैं जिन्हें टिकट को लेकर किसी तरह का कोई संशय नहीं है.
पढ़ें बीजेपी की पहली लिस्ट में वसुंधरा समर्थक आउट ! उठने लगे विरोध के स्वर