जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के मानसरोवर में राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से विकसित किए गए सिटी पार्क का शुक्रवार को लोकार्पण (CM Gehlot inaugurated City Park in Jaipur) किया. सीएम गहलोत यहां करीब एक घंटे तक ठहरे और पार्क के हर एक कोने को निहारा. सीएम गहलोत सिटी पार्क की सघन हरियाली, आकर्षक स्कल्पचर्स, रोमांचित कर देने वाली लाइटिंग और प्रदेश के सबसे ऊंचे 213 फीट राष्ट्रीय ध्वज से प्रभावित हुए. मुख्यमंत्री गहलोत ने यहां रॉक फाउंटेन और 2 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैली प्राकृतिक छटा से भरपूर मनोरम लोअर लेक को देखकर इस नायाब पार्क का प्रमुख आकर्षण बताया.
वहीं पार्क को लेकर आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि इस पार्क के प्रमुख आकर्षण मध्यम मार्ग एंट्रेंस प्लाजा के विशाल गुम्बदनुमा स्टील स्ट्रक्चर से सीएम काफी प्रभावित हुए. यहां वाटर बॉडी में गिरते फव्वारों और पानी की बूंदों को देखकर मुख्यमंत्री के कदम ठहर गये और उन्होंने इस नजारे का भरपूर लुत्फ उठाया. मण्डल ने सिटी पार्क के विकास में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जल संरक्षण को भी प्रमुखता दी है. उन्होंने बताया कि भूमिगत जल का उपयोग पार्क में पेड-पौधों की सिंचाई के लिए न हो इसके लिये दूरदर्शिता रखते हुए द्रव्यवती नदी के पास 2 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पहले ही तैयार कर लिया गया था. पिछले करीब 2 माह से प्लांट के ट्रीटेड पानी का उपयोग पार्क में सिंचाई के लिए हो रहा है. इस प्रकार ये पार्क पर्यावरण संरक्षण के साथ जल संरक्षण के प्रति मण्डल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. प्रथम चरण के कार्यों के लिये 61.31 करोड के कुल 34 कार्यादेश जारी किए गये जिनके विरूद्ध 54.99 करोड की राशि से इन सभी कार्यों को पूरा कर लिया गया है.
ये है पार्क की विशेषता
- 20 फीट चौड़े और 3.5 किमी लंबा वाकिंग ट्रैक
- पार्क में सीजनल फुलवारी के लिये सर्दियों में नवम्बर माह से फरवरी माह तक जयपुर फुलवारी शो होगा आयोजित
- राजस्थान का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज और मध्यम मार्ग एंट्री प्लाजा का भव्य स्टील स्ट्रक्चर प्रमुख आकर्षण
- पार्क में है विषिष्ट कलाकृतियों का अनूठा संसार
- राजस्थान की प्रतीक वेशभूषा पहने एक ग्रामीण का स्कल्पचर सेल्फी पॉइंट
- 17 विशिष्ट कलाकृतियां (स्कल्पचर्स)
- टॉयलेट ब्लॉक, 2 पार्किंग एरिया
- ऑक्सी हब, रॉक फाउंटेन
- बैठने के लिये आकर्षक बैंचें और आरओ वाटर पेयजल स्टेशन
आवासन आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में फाउंटेन स्क्वायर, वी.टी. रोड, अरावली मार्ग न्यू सांगानेर रोड पर एंट्री प्लाजा, बॉटेनिकल गार्डन, एक्सपोजिशन ग्राउंड, जयपुर चौपाटी की तर्ज पर फूड कोर्ट का निर्माण और 2500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अपर लेक के कार्य निर्माणाधीन हैं. जिनकी पूर्णता पर 58.54 करोड़ की राशि व्यय होना सम्भावित है.
मिलेगी स्वच्छ आबोहवा: उन्होंने बताया कि करीब 52 एकड़ भूमि पर विकसित इस पार्क से मानसरोवर और इसके आस-पास की कॉलोनियों में बसे लाखों लोगों को स्वच्छ आबोहवा मिलेगी. यहां 32 विभिन्न प्रजातियों के 25 हजार फूलदार और फलदार पौधे, लगभग 40 हजार फुलवारी (Shrubs) लगाए गए हैं. जापानी मियावाकी पद्धति से पौधारोपण किया गया है.
पढ़ें: 80 एकड़ में बन रहा कोटा सिटी पार्क, लगेंगे 120 प्रजाति के 50 हजार पेड़
15 आवासीय योजनाओं में निर्मित 2967 आवासों का भी लोकार्पण: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के 11 विभिन्न शहरों की 15 आवासीय योजनाओं में निर्मित 2967 आवासों का लोकार्पण किया. मंडल की ओर से इन योजनाओं के आवंटियों को जल्द ही आवासों का कब्जा पत्र दिया जाएगा. बजट घोषणा 2021-22 के क्रम में इन आवासों का निर्माण समय से पूर्ण किया गया है. ये आवास वाटिका एवं महला आवासीय योजना (जयपुर) और महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना फेज पहले और दूसरे बड़ली (जोधपुर) के साथ ही नसीराबाद, किशनगढ़, निवाई, आबूरोड, उदयपुर, भीलवाड़ा, शाहपुरा, भिंडर और बांसवाड़ा जैसे छोटे शहरों की योजनाओं में बनाए गए हैं. इनमें ज्यादातर मकान ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के हैं. इससे जरूरतमंद वर्ग के लोगों के घर का सपना साकार हो सकेगा.
समारोह में जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, विधायक अशोक लाहोटी, विधायक गंगा देवी, बाबूलाल नागर, रफीक खान, मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने भी पार्क का अवलोकन किया.